खबर शेयर करें -

रेलवे स्टेशन के नजदीक बीती रात सातवी कक्षा की छात्रा वंदना (13) निवासी ट्रांजिट कैंप शिव नगर ने रानीखेत एक्सप्रेस के आगे कूद कर जान दे दी। ट्रेन ड्राइवर ने घटना को साफ देखा। किशोरी रात करीब आठ बजे घर से बिना बताए निकल गई थी।

विद्यालय के नए भवन में छात्राएं बेहोश होकर करने लगीं अजीब हरकत, जानिए गाँव वालों ने क्या कहा

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं में रहस्यमयी वृद्धा! परिवार से भटकी, बोलने में अक्षम… पहचान कराने को सोशल मीडिया पर अभियान शुरू,आप भी कर सकते हैं मदद

रेलवे स्टेशन के नजदीक बीती रात सातवी कक्षा की छात्रा वंदना (13) निवासी ट्रांजिट कैंप शिव नगर ने रानीखेत एक्सप्रेस के आगे कूद कर जान दे दी। ट्रेन ड्राइवर ने घटना को साफ देखा। किशोरी रात करीब आठ बजे घर से बिना बताए निकल गई थी। इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू रात करीब दो बजे पुलिस के माध्यम से पता चला की उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है।

यह भी पढ़ें -  🟥 🟥दुबई के 900 करोड़ के ब्लूचिप घोटाले का मास्टरमाइंड पकड़ा गया! देहरादून में छिपा बैठा था—फूड डिलीवरी ने कर दी पोल 😳🚨

कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पिता तेजपाल का कहना है कि मूल रूप से भोजीपुरा जिला बरेली का रहना वाला है। 10 जून को शहर में मजदूरी करने के सिलसिले से शहर में परिवार ले कर आया था। उसके चार बच्चे है। उसका कहना है की घर में कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ। न ही कभी बच्ची को डांटा। इस घटना से वह भी हैरान है। एसएचओ विक्रम राठौर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  🚨 24 नवंबर से लापता रमेश का शव झाड़ियों में मिला! धमोला में सनसनी… पुलिस कई एंगल से जांच में जुटी 😨🌿

ऊधमसिंह : पति पत्नी की हत्या की चीख पुकार सुन सास ने कमरे में कदम रखते ही पेट मे मारा चाकू जानिये पूरी वारदात को कैसे दिया अंजाम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad