खबर शेयर करें -

पुलिस ने दो चरस तस्करों को दबोचा है. जिनके पास से डेढ़ किलो चरस बरामद हुआ है. अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

उत्तराखंड में नशा तस्करी के काले धंधे पर लगाम लगाना अब मुश्किल होता जा रहा है. इसकी तस्दीक आंकड़े कर रहे हैं. आए दिन कहीं न कहीं से तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. ताजा मामला कपकोट क्षेत्र का है. जहां करीब डेढ़ किलो चरस के साथ दो तस्कर पुलिस के हाथ लगे हैं. जिन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश कर अल्मोड़ा जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -  🏭 सिडकुल फैक्ट्री में सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध मौत: कंपनी पर लापरवाही का आरोप, न्याय के लिए परिजन शव लेकर पहुंचे गेट पर; प्लांट हेड हिरासत में

सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि नशा मुक्त अभियान के तहत एसओजी प्रभारी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में टीम कपकोट क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान कपकोट-शामा सड़क पर खड़लेख गांव के पास दो संदिग्ध लोगों को पुलिस की टीम ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दोनों सकपका गए. जिस पर पुलिस का शक गहरा गया और तलाशी ली.

यह भी पढ़ें -  📰💰 28 साल बाद जगी उम्मीद! ‘आपकी पूंजी–आपका अधिकार’ से पोते को मिलने वाले हैं दादा के खाते के लाखों रुपये | जानिए पूरा मामला

वहीं, तलाशी लेने पर गोविंद सिंह पुत्र चंदन सिंह (उम्र 36 वर्ष) निवासी ग्राम लीती, कपकोट (बागेश्वर) के कब्जे से 752 ग्राम चरस और नंदन सिंह पुत्र सूप सिंह (उम्र 42 वर्ष) निवासी शांतिपुरी, पंतनगर, (उधम सिंह नगर) के कब्जे से 692 ग्राम चरस बरामद हुआ है. इसी तरह से दोनों के पास से 1.444 किलोग्राम चरस पकड़ा गया है.

यह भी पढ़ें -  ⚖️ नैनीताल में गुंडा एक्ट पर DM का बड़ा फैसला: सात व्यक्तियों पर कार्रवाई निरस्त, दो को 6 माह के लिए जनपद से निष्कासित

डेढ़ लाख रुपए आंकी गई बरामद चरस की कीमत: 

तस्करों से बरामद चरस की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 8/20 और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. आज ही दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट के आदेश के बाद दोनों तस्करों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad