खबर शेयर करें -

29 अक्टूबर की शाम को पति नगमान पत्नी को लेने के लिए ससुराल में पहुंचा था। पत्नी ने जाने से मना किया तो पति ने मारपीट गालीगलौज की। हंगामा बढ़ने पर उसका भाई नजीर आलम बीचबचाव करने लगा। इस बीच पति ने दोनों से मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसकी हाथ व माथे पर चाकू लग गया।

यह भी पढ़ें -  📰🚨 दिल दहला देने वाली घटना — मामूली विवाद के बाद 21 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या, एक साल की बेटी हुई बेसहारा

बीवी को लेकर ससुराल पहुंचे पति ने ऐसा कांड किसी की चीख पुकार मच गई। पुलिस पहुंची तो आरोपित फरार हो गया। पत्नी ने पति पर प्राथमिकी कराई है। बनभूलपुरा के उत्तर उजाला वार्ड नंबर 29 में रहने वाली नूरसबा ने पुलिस को बताया कि वह अपने मायके में रह रही है। 29 अक्टूबर की शाम को बिलासपुर साहूकारा लाइन निवासी पति नगमान उसे लेने के लिए ससुराल में पहुंच गया।

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं फ्लाईओवर पर टला बड़ा हादसा — ओवरलोड गन्ना ट्रॉली डिवाइडर पर लटकी, दो घंटे जाम

उसने ससुराल जाने से मना किया तो पति ने मारपीट, गालीगलौज की। हंगामा बढ़ने पर उसका भाई नजीर आलम खान बीचबचाव करने लगा। इस बीच पति ने दोनों से मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसकी हाथ व माथे पर चाकू लग गया। आरोपित पति जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर महिला के पति पर मारपीट, धमकी व गालीगलौज की धारा में प्राथमिकी की है।