रुद्रपुर में युवक गिरफ्तार हो गया है, जिसने किशोरी का रेप कर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वहीं, पिथौरागढ़ में भी पिता और पुत्र ने नाबालिग का वीडियो वायरल कर दिया. उन्हें भी पुलिस ने दबोच लिया है. इसके अलावा सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले को भी पुलिस ने हथकड़ी पहनाई है.
रुद्रपुर में किशोरी का रेप कर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने दो महीने बाद गिरफ्तार किया है. उधर, पिथौरागढ़ में सेना की नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी टिहरी से गिरफ्तार हुआ है. इसके अलावा नाबालिग लड़की का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले पिता और पुत्र भी पुलिस के हाथ लगे हैं.
रुद्रपुर में किशोरी का रेप कर अश्लील वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार:
पुलिस के मुताबिक, बीती 30 दिसंबर 2023 को ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को एक तहरीर सौंपी थी. जिसमें महिला ने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिससे उसकी और बेटी की बदनामी हुई. ऐसे में उन्हें मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ा.
वहीं, पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ शुरू की, लेकिन आरोपी फरार हो गया था. इसी कड़ी में बीती देर रात ट्रांजिट थाना पुलिस ने आरोपी मनीष सैनी निवासी भूत बंगला को गिरफ्तार कर लिया. जिसे कोर्ट में पेश कर हवालात में भेज दिया गया है. रुद्रपुर सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पिथौरागढ़ में सेना की नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला भी गिरफ्तार:
पिथौरागढ़ में सेना में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने टिहरी से दबोचा है. पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीती 24 जनवरी को डीडीहाट क्षेत्र की महिला ने पुलिस में तहरीर दी थी. जिसमें महिला ने बताया कि फेसबुक के जरिए एक युवक से जान पहचान हुई.
युवक ने उसके बेटे को फौज में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपए ठग लिए. जिस पर पुलिस ने डीडीहाट कोतवाली में आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया. वहीं, पुलिस की टीम ने साइबर सेल की मदद से ठगी के आरोपी को प्रकाश उनियाल निवासी टिहरी को उसके घर से ही दबोचा है.
किशोरी का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाले पिता-पुत्र भी गिरफ्तार:
वहीं, पुलिस ने पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है. दोनों पर किशोरी की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने के आरोप है. इस मामले में किशोरी की मां ने पिथौरागढ़ कोतवाली में पिता और पुत्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया. अब पुलिस ने पिता और पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.