खबर शेयर करें -

आज से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू हो रही है, तो मौसम भी उसके स्वागत के लिए तैयार है. मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को राज्य के 5 जिलों में बारिश होगी. इन 5 जिलों में गढ़वाल मंडल का एक जिला तो कुमाऊं मंडल के 4 जिले शामिल हैं. कल यानी गुरुवार से 5 दिन तक लगातार सभी जिलों में बारिश का अनुमान लगाया गया है.

उत्तराखंड में आज से बारिश का दौर: आज बुधवार को उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में सिर्फ एक जिले पौड़ी गढ़वाल में मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जारी किया है. कुमाऊं मंडल के 4 जिलों पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में बारिश होगी. इन जिलों में बादल भी गरजेंगे और बिजली चमकने के साथ तेज आंधी-तूफान भी आएगा. इसलिए लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की गई है. बहुत जरूरी होने पर ही मौसम देखकर बाहर निकलें.

यह भी पढ़ें -  सड़क किनारे खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, हादसे के बाद से फरार

गुरुवार से पूरे राज्य में होगी बारिश: कल यानी गुरुवार 1 मई से बारिश पूरे उत्तराखंड को भिगोएगी. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम को लेकर अपना जो अनुमान जारी किया है, उसके अनुसार 1 मई से लेकर 5 मई तक पूरे उत्तराखंड में यानी राज्य के सभी 13 जिलों में बारिश होगी. 5 मई को बारिश अपने चरम पर रहेगी. इस दिन 11 जिलों में अनेक जगह बारिश होगी तो सिर्फ 2 जिलों में कुछ-कुछ जगहों पर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में बड़ा हादसा, खड़े ट्रक के पीछे जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, नाबालिग की मौत, 3 गंभीर घायल

बदरीनाथ धाम सबसे ठंडा: बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुल रहे हैं. अप्रैल आज समाप्त हो रहा है. कल से मई का महीना शुरू हो जाएगा, लेकिन बदरीनाथ धाम में भी बहुत ठंड पड़ रही है. धाम का अधिकतम तापमान 4° और न्यूनतम तापमान -4° सेल्सियस है.