खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल मामले पर अभी तक तहरीर भी नहीं दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नैनीताल के हल्द्वानी शहर में कुछ दिन पहले ही कुछ बदमाशों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है. हल्द्वानी में देर रात फायरिंग की घटना हुई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. युवक का उपचार चल रहा है. फायरिंग की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: (big breaking) पूरे जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाया जा रहा व्यापक चेकिंग अभियान

पूरा मामला हल्द्वानी कोतवाली के भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि तिकोनिया मल्ला गोरखपुर गंगा कॉलोनी में रहने वाले उमेश सिंह बिष्ट के ऊपर किसी अज्ञात युवक ने देर रात गोली चला दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें गोली चलाते हुए एक युवक दिखाई दे रहा है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार अन्य साक्ष्य भी जुटाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड आपदा: पीएम मोदी के दौरे की संभावना, राज्य ने केंद्र से मांगी 5702 करोड़ की सहायता

बताया जा रहा है गोली चलाने वाला युवक तिकोनिया के रहने वाला है और अपराधी प्रवृत्ति का है. हालांकि, ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि बदमाश ने गोली क्यों चलाई? एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अभी तक किसी के तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  😱 खौफनाक वारदात: बेटे ने सोते पिता का ईंट से कुचलकर किया कत्ल! 🧱💔 वजह सुन दंग रह जाएंगे
Ad Ad Ad Ad Ad Ad