खबर शेयर करें -

सीमा और आशीष के बीच किसी बात हो लेकर कहा सुनी हो गई थी। जिसके बाद रात में ही दोनों घर से कहीं चले गए थे। चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठानी ने बताया कि ऋषि की शिकायत पर सीमा और उसके पति की तलाश शुरू की गई। शुक्रवारको सीमा हनुमान मंदिर के समीप जंगल में बेहोशी की हालत में मिली।

नाबालिग के स्कूटी चलाने पकडे जाने पर वाहन स्वामी पर होगा 25 हजार का जुर्माना

तीन दिन पूर्व पति के साथ घर से लापता हुई महिला बेहोशी की हालत में जंगल से बरामद हुई है। महिला के गले पर चुन्नी के निशान हैं। आंशका जताई जा रही है कि महिला को गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया है। शुक्रवार सुबह कृष्णा नगर लेबर काॅलोनी निवासी ऋषि ने आईडीपीएल पुलिस चौकी में अपनी बहन सीमा व उसके पति आशीष की गुमशुदगी दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

ऋषि ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 9 बजे सीमा और आशीष के बीच किसी बात हो लेकर कहा सुनी हो गई थी। जिसके बाद रात में ही दोनों घर से कहीं चले गए थे। चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठानी ने बताया कि ऋषि की शिकायत पर सीमा और उसके पति की तलाश शुरू की गई। शुक्रवार को सीमा हनुमान मंदिर के समीप जंगल में बेहोशी की हालत में मिली। चौकी प्रभारी मैठानी ने बताया कि सीमा के गले पर चुन्नी के निशान थे।

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर: बिग ब्रेकिंग़ इंटेलिजेंस ब्यूरो इंडियन आर्मी जवान का आकस्मिक निधन; परिवार में शोक की लहर

उत्तराखंड – खाने की प्लेट में चिकन पीस कम दिखने पर झोंक दी फायर, आरोपी हुआ फरार 

आशंका है कि सीमा को गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया हो। सीमा को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। वह बोलने की स्थिति में नहीं है। सीमा के कुछ बताने पर ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। चौकी प्रभारी मैठाही ने बताया कि सीमा का पति आशीष अभी लापता है। जिसकी तलाश की जा रही है। दोनों की शादी करीब 6 साल पहले हुई थी। दोनों की कोई संतान नहीं है।

यह भी पढ़ें -  एजीएम में दिखेगा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण — शुभारंभ करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, हल्द्वानी दुग्ध संघ में होगा सीधा प्रसारण

भाजपा महिला मोर्चा नेता की संदिग्ध मौत, तीन माह पहले पति ने भी किया था आत्महत्या का प्रयास

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad