खबर शेयर करें -

एक जेबकतरे को भीड़ ने तालिबानी सजा दी. जेब काट कर भाग रहे युवक को भीड़ ने पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के कब्जे से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

हरदोई में भीड़ ने एक जेबकतरे को तालिबानी सजा दी. जेब काट कर भाग रहे युवक को भीड़ ने पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिर आरोपी से पूछताछ करने लगे. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के कब्जे से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मामला कोतवाली इलाके के मेडिकल कॉलेज का है. पकड़े गए युवक का नाम विनय कुमार है. वह शाहजहांपुर के काशीराम कॉलोनी का रहने वाला है. युवक पर आरोप है कि उसने मेडिकल कॉलेज में आए एक तीमारदार की जेब काटकर उसका मोबाइल निकाल लिया था. तभी किसी की नजर उसकी हरकत पर पड़ गई और लोगों ने तीमारदार को उसकी हरकत के बारे में बता दिया.

यह भी पढ़ें -  लालकुआं - कांग्रेस की डॉक्टर अस्मिता का जनसंपर्क अभियान जारी, बहू नही बेटी के रूप में मिल रहा है अपार जनसमर्थन.

टांगकर मेडिकल कॉलेज के ले गए अंदर

इसके बाद तीमारदार और उसके साथ एक अन्य युवक ने मेडिकल कॉलेज के बाहर उसे पकड़ लिया और टांगकर मेडिकल कॉलेज के अंदर ले आया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई और उससे पूछताछ की गई. अस्पताल में हंगामा की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शहर कोतवाली गई, जहां उससे पूछताछ की गई है.

यह भी पढ़ें -  लालकुआं - स्थानीय निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियां हुई तेज

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल हरदोई में आरोपी विनय कुमार को जेब कतरते किसी ने देख लिया और कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. आरोपी की उम्र करीब 45 साल है और वह काशीराम कॉलोनी शाहजहांपुर का रहने वाला है. फिलहाल, आरोपी को पकड़कर के थाने लाया गया है. मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.