खबर शेयर करें -

हाथरस जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर 10 महीने से एक युवक गायब हो गया था. परिवार वालों ने बहुत खोजा और पुलिस में भी शिकायत लिखवाई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.

हालांकि पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही. इसी बीच 11 मई को अचानक उसका फोन ऑन हुआ और पता चला कि युवक की हत्या कर दी गई. इसके बाद जहां एक ओर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया तो वहीं दूसरी ओर पुलिस भी हैरान रह गई. फिलहाल युवक का कंकाल आगरा के ट्रांस यमुना थानाक्षेत्र से मिला है. अब पुलिस इस हत्याकांड की तह तक जाने में जुट गई है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

हाथरस गेट क्षेत्र की साकेत कॉलोनी में 40 वर्षीय अजय पाठक रहते थे जो कि ड्राइवर थे. वह छोटे-मोटे वाहनों की ड्राइविंग करके अपने परिवार का गुजारा करते थे. 16 जुलाई 2023 को वह घर से मथुरा जाने की बात कहकर निकले लेकिन फिर वह वापस नहीं लौटे. इसके बाद परिवार के लोगों ने बहुत खोजबीन करने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन तब भी कोई पता नहीं चला.

पुलिस को नहीं मिली सफलता

पांच सितंबर 2023 को कोतवाली हाथरस गेट में अजय के परिवारवालों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने बहुत खोजबीन की लेकिन अजय का कोई सुराग नहीं मिला. हालांकि पुलिस लगातार इस केस को फॉलो कर रही थी. इसी बीच शनिवार को अजय का मोबाइल फोन ऑन हो गया और फिर पता चला कि अजय की हत्या हो चुकी है. पुलिस ने तुरंत मोबाइल चला रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

आगरा में फेंका गया शव

पूछताछ में सामने आया है कि युवक की हत्या कर शव आगरा में फेंका गया था. आरोपी द्वारा बताए पते पर पुलिस पहुंची. तो वहां से पुलिस ने अजय का कंकाल बरामद किया है. अब पुलिस इस पूछताछ में जुटी है कि अजय को क्यों मारा गया और उसे कैसे मारा गया. वहीं घर वाले अजय का कंकाल घर लाकर अंतिम संस्कार किया. इस घटना से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है.

आरोपी से जारी है पूछताछ

सीओ सदर रामप्रवेश राय ने मीडिया को बताया कि इस मामले में आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है. जल्द ही ये पता लगा लिया जाएगा कि इस हत्याकांड की वजह क्या है और कौन-कौन लोग शामिल हैं?