खबर शेयर करें -

साल 2024 का आठवां महीना अगस्त शुरू हो चुका है. ग्रहों-नक्षत्रों की चाल के अनुसार, साल 2024 का आठवां महीना सभी राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आइए जानते हैं आपकी राशि के लिए अगस्त का महीना कैसा रहने वाला है.

अगस्त 2024 मासिक राशिफल (Monthly Rashifal August 2024): साल 2024 का अगस्त का महीना शुरू हो चुका है. अगस्त के इस महीने की शुरुआत सावन शिवरात्रि, हरियाली अमावस्या, हरियाली तीज, नागपंचमी, रक्षाबंधन और कृष्ण जन्माष्टमी से होने वाली है, जिसके कारण ये महीना बेहद शुभ रहेगा. साथ ही, इस माह में कई बड़े ग्रह भी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि अगस्त के महीने में किन राशियों को लाभ होगा और किन राशियों को सावधान रहना होगा.

1. मेष का अगस्त महीने का राशिफल (Aries August 2024 Rashifal)

मेष राशि वालों के लिए अगस्त का महीना करियर के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाला होगा. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. साथ ही धन लाभ का योग भी बन रहा है. मेष राशि वाले अगस्त के महीने में मेहनत से काम करें. किसी भी कार्य आलस्य न दिखाएं. लंबी दूरी की यात्रा से लाभ के योग बनेंगे. हर कार्य में धैर्य रखें. सेहत अच्छी रहेगी.

यह भी पढ़ें -  व्यास श्री आचार्य पंडित दिवाकर जोशी जी के द्वारा पिछले तीन दिनों से खलियान बिंदुखत्त्ता में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

2. वृषभ का अगस्त महीने का राशिफल (Taurus August 2024 Rashifal)

वृषभ राशि वालों के लिए अगस्त के महीने में मान सम्मान की प्राप्ति होगी. आपके खर्चे इस महीने में बढ़ सकते हैं. घर परिवार वालों के साथ को अनबन न हो इस बात का ख्याल रखें. अपने स्वभाव में विनम्रता रखें. साथ ही सबकी बातों पर ध्यान दें. आपके प्रयास और कोशिशें सफल होंगे.

3. मिथुन का अगस्त महीने का राशिफल (Gemini August 2024 Rashifal)

मिथुन राशि वाले अगस्त के महीने में विशेष सावधानी बरतें. अपने सीनियर अधिकारियों से न उलझें. यह महीना धैर्य से काम करने वाला रहेगा. सरकारी कार्यों में लाभ होगा जिससे सफलता की प्राप्ति होगी. घर परिवार वालों का साथ मिलेगा. प्रापर्टी खरीदने के लिए यह महीना अच्छा माना जा रहा है.

4. कर्क का अगस्त महीने का राशिफल (Cancer August 2024 Rashifal)

अगस्त के महीने में कर्क वालों के खर्चे बढ़ सकते हैं. इस बार बजट बनाकर चलें. अपने लक्ष्य पर ध्यान बनाकर रखें. करियर में ज्यादा से ज्यादा मेहनत करनी होगी. इस समय अपनी नौकरी में बदलाव न करें. कर्क वाले नकारात्मक विचारों से दूर रहें.

5. सिंह का अगस्त महीने का राशिफल (Leo August 2024 Rashifal)

अगस्त के महीने में सिंह वालों के सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे. सेहत अच्छी रहेगी. करियर के लिहाज से सिंह वालों के लिए अगस्त का महीना अनुकूल है लाभ कराने वाला है. घर परिवार से स्वभाव अच्छा रखें. गुस्से से सावधान रहें.

यह भी पढ़ें -  22 अक्टूबर 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) : आज इन 3 राशि वालों को होगा आर्थिक लाभ, बरसेगी शिवजी की कृपा, इन जातकों की चमकेगी किस्मत

6. कन्या का अगस्त महीने का राशिफल (Virgo August 2024 Rashifal)

अगस्त के महीने में कन्या वालों को अच्छी खबर मिल सकती है. सभी कार्यों में मेहनत करनी होगी. वाणी का प्रयोग सोच समझ कर करें. स्वभाव में गंभीरता दिखाएं. घर परिवार वालों का साथ प्राप्त होगा.

7. तुला का अगस्त महीने का राशिफल (Libra August 2024 Rashifal)

तुला राशि वालों के लिए अगस्त का महीना बहुत महत्वपूर्ण है. रुके हुए कार्य शुरू कर सकते हैं. योजना बनाकर कार्य करें, सफलता मिलेगी. आलस्य से दूरी बनाएं और मन में कोई नकारात्मक विचार न लाएं.

8. वृश्चिक का अगस्त महीने का राशिफल (Scorpio August 2024 Rashifal)

वृश्चिक वालों के लिए ये महीना बहुत ही अनुकूल रहने वाला है. सेहत में सावधानी बरतनी होगी. नौकरी में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. व्यापार में विदेश जाने का मौका मिल सकता है. आर्थिक रूप से गलतियां हो सकती हैं इसलिए खर्चों पर नियंत्रण रखें.

9. धनु का अगस्त महीने का राशिफल ( Sagittarius August 2024 Rashifal)

धनु राशि वालों के लिए अगस्त का महीना बहुत ही अनुकूल रहने वाला है. नौकरी में उतार चढ़ाव आ सकता है. कार्यक्षेत्र में योग्यता बढ़ेगी. नौकरी में बदलाव संभव है जिससे स्थितियों में सुधार होगा. बिजनेस में सफलता मिलेगी.

यह भी पढ़ें -  व्यास श्री आचार्य पंडित दिवाकर जोशी जी के द्वारा पिछले तीन दिनों से खलियान बिंदुखत्त्ता में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

10. मकर का अगस्त महीने का राशिफल (Capricorn August 2024 Rashifal)

यह महीना मकर राशि के जातकों के लिए बहुत सावधानी बरतने वाला है. आर्थिक स्थिति में उतार चढ़ाव आ सकता है. यात्रा करने से थोड़ा बचना होगा. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थितियां बनी रहेंगी. स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा.

11. कुंभ का अगस्त महीने का राशिफल (Aquarius August 2024 Rashifal)

कुंभ वालों के लिए ये महीना बढ़िया रहने वाला है. किसी झगड़े में न उलझें. नौकरी करने वाले जातकों के लिए यह महीना उम्मीदों से भरा रहने वाला है. इस महीने अच्छी सफलता मिलने की संभावना है. आमदनी में बढ़ोतरी भी हो सकती है.

12. मीन का अगस्त महीने का राशिफल (Pisces August 2024 Rashifal)

अगस्त का महीना सावधानी रखने वाला महीना साबित होगा. लेकिन, करियर में बढ़िया उन्नति पाएंगे. सेहत में जरा सी लापरवाही से नुकसान हो सकता है. आमदनी में सुधार होगा. नौकरी में अच्छे पद का लाभ मिलेगा. प्रेम संबंधों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा समय रहेगा. पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी.

 

You missed