पूर्ण रूप से स्वस्थ्य बच्चे के प्रसव में चिकित्सकों को सफलता मिली है। चिकित्सकों की टीम ने प्रसूता और उसके परिवार को बधाई दी।
गर्भावस्था में चिकित्सक की निगरानी और आयुष चिकित्सा विधा में योग आहार और विहार के जरिए स्वस्थ्य शिशु के साथ सुरक्षित प्रसव का प्रमाण मिला। बच्चे के जन्म लेते ही नर्स बोलीं- बाहुबली ने जन्म लिया है। चिकित्सकों ने गर्भवती के पांच किलो तीन सौ ग्राम के एक पूर्ण स्वस्थ्य बच्चे का प्रसव कराया।