खबर शेयर करें -

यमुनानगर। प्लॉट बेचने के बाद रुपये नहीं देने पर इकलौते बेटे ने पत्नी और पुत्र के साथ मिलकर 68 वर्षीय मां की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को उत्तराखंड में डालीपुर बांध के पास नहर में फेंक दिया।

वह मां को हरिद्वार में गंगा स्नान कराने के बहाने कार में साथ ले गया था।

हत्या में शामिल पौत्र ने ही गत दो मार्च को थाना फर्कपुर में दादी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। फर्कपुर थाना प्रभारी जनक राज ने बताया कि दो मार्च को गांव सुढ़ल के 20 वर्षीय सागर ने दादी नीलम देवी के लापता होने की शिकायत दी थी।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: कैंची धाम के पास सुरंग निर्माण योजना को झटका, वैकल्पिक मार्ग पर जोर

उसने कहा था कि वह बुआ के पास अंबाला के दुखेड़ी गांव में रहता है। पिता राकेश और मां सुमन देहरादून में रहते हैं। गांव में उसकी दादी नीलम देवी उर्फ पालो ही अकेली रह रही थी। दादी से 16 फरवरी को बात हुई थी। इसके बाद उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। पड़ोसियों से पता किया तो पता चला कि वह 18-19 फरवरी से घर नहीं आई है।

यह भी पढ़ें -  युवक ने विवाहित महिला से इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, फिर वीडियो से करने लगा ब्लैकमेल, मुकदमा दर्ज

ढूंढ़ने पर वह कहीं नहीं मिली। पुलिस ने जांच शुरू की। मोबाइल फोन की लोकेशन जांचने के बाद सामने आया कि 18 फरवरी को नीलम का बेटा राकेश कुमार, पुत्रवधू सुमन और पौत्र सागर गांव आए थे। तब से ही नीलम भी लापता थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: दिल्ली-पिथौरागढ़ 42 सीटर विमान सेवा कल से नियमित शुरू, कई मायनों में खास ये हवाई सफ़र

पुलिस पूछताछ में राकेश ने बताया कि वह पत्नी और बेटे के साथ मां को हरिद्वार लेकर गया था। जहां रास्ते में उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। उत्तराखंड के विकासनगर की पुलिस ने शव को बरामद भी किया था लेकिन पहचान न होने पर उसका अंतिम संस्कार करा दिया था।