उत्तराखंड में इन दिनों मानसूनी बारिश आफत बनकर टूट रही है. प्रदेश में रुक-रुक बारिश हो रही है. जिस कारण प्रदेश के कई स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे लगातार बाधित हो रहे हैं. जिससे लोग समय से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में मानसूनी बारिश फिर जोर पकड़ रही है. प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के पर्वतीय जनपदों के अनेक स्थानों और मैदानी जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राज्य के रुद्रप्रयाग एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
जबकि राज्य के पर्वतीय जनपदों के कुछ क्षेत्रों में गरज व चमक के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है. जिसको देखते हुए मौमस विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी देहरादून में आज आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश गरज व चमक के साथ कुछ स्थानों पर होने की अंदेशा जताया गया है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान 34°C से 24°C के लगभग रहने की संभावना है.
गौर हो कि प्रदेश में प्रदेश में मानसून जमकर बरस रहा है. मानसूनी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. पर्वतीय अंचलों में कई मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और लोग जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार करते दिखाई दे रहे हैं. भारी बारिश से मैदानी क्षेत्रों में कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है.
प्रदेश में मानसूनी बारिश की रफ्तार कभी धीमी तो कभी तेजी पकड़ रही है. लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. वहीं चारधाम यात्रा पर भी बारिश का असर पड़ रहा है. चारधाम यात्रा मार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है. जिसके बाद प्रशासन यात्रियों को रोककर सुरक्षित होने पर आगे की यात्रा पर भेज रहा है.



