खबर शेयर करें -

गौला खनन के वाहनों की फिटनेस निजी हाथों में किए जाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी को लेकर आज दर्जनों खनन वाहन स्वामियों ने किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्रीय मागों का ज्ञापन सौपा

जिसमें उन्होने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से गौला से जुडें सभी वाहन स्वामियों की समस्या को मुख्यमंत्री तक पहुचने की मांग की है जिसपर श्री शुक्ला ने खनन वाहन स्वामियों को पुरी मदद का आश्वासन दिया है।

बताते चले कि गौला मजदूर उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में दर्जनों वाहन स्वामी ने किच्छा स्थित चीनी मिल गेस्ट हाउस पहुंचे जहां उन्होने किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया इस दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने वाहन स्वामियों की बातों को ध्यान से सूना।

यह भी पढ़ें -  मदरसा बोर्ड भंग करने की सिफारिश, उत्तराखंड में बढ़ी हलचल, बाल आयोग अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

इधर –समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि गौला,नधौर,दबका से लगभग 12 हजार से अधिक वाहन स्वामी जुड़े हुए है जो नदियों से खनन निकासी का कार्य करते है उन्होंने कहा कि खनन से जूडे सभी वाहनों कि फिटनेस निजी हाथों दिये जाने से आर्थीक नुकसान उठाना पडेगा क्योंकि गौला से जुडे हुए वाहन साल में सिर्फ पांच महीने के आसपास की खनन करते है बाकी समय गाड़ी सरेंडर रहती है एक साथ रिलीज करने पर फिटनेस होना संभव नही होगा वैसे भी गोला में पुरानी गाडिया ही खनन करती है। उन्होने मांग की हे कि फिटनेस की प्राइवेट हाथों में न दिया जाए।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-मुंबई जाने वालों के लिए गुड न्यूज, लालकुंआ से इस दिन शुरू होगी एक और ट्रेन

इधर समिति के महांमत्री जीवन कबडबाल ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से मांग करते हुए कहा कि खनन वाहनों में जीपीएस लगाने की अनिवार्यता समाप्त करने तथा वाहनों की फिटनेस पूर्व की भांति हो साथ ही फिटनेस शुल्क में बढ़ोत्तरी नही किए जाने की मांग की साथ ही उन्होने सभी वाहन स्वामियों की समस्या को मुख्यमंत्री तक पहुंचने की माग की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

इधर—- पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा ने गौला नन्धौर के साथ साथ गन्ने के प्लांट में भी जो गाडिया चलती है उनका भी फिटनेस परिवहन विभाग द्वारा हो ना की ठेकेदारी हाथों से हो उन्होने कहा कि वाहनों की फिटनेस प्राइवेट हाथों को दिया जाना सही फैसला नही है। उन्होने वाहन स्वामियों को भरोसा दिया कि वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री बात कर वाहन सवामियों की हर समस्याओं को उनके आगे रखेंगे उन्होने कहां की मुख्यमंत्री जरूर इस पर ठोस कोई निर्णय लेंगे।उन्होने वाहन स्वामियों को हर संभाव मदद का भरोसा दिया है।

You missed