खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में आज बारिश होगी. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जो अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार राज्य के 11 जिलों में बारिश होगी. 8 पहाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर जबकि 3 जिलों में कहीं-कहीं बारिश का अनुमान लगाया गया है. दो मैदानी जिले मौसम के लिहाज से शुष्क रहेंगे.

उत्तराखंड के 11 जिलों में आज बारिश: मौसम विभाग ने जो अनुमान जारी किया है, उसके अनुसार उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 4 जिलों में कुछ स्थानों पर बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश होगी. वहीं 2 जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. दूसरी तरफ कुमाऊं मंडल के 4 जिलों में कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. एक जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

इन जिलों में होगी बारिश: गढ़वाल मंडल के जिन 4 जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जारी किया गया है, उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिले शामिल हैं. जिन 2 जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बारिश का अनुमान है, उनमें टिहरी गढ़वाल और पौड़ी जिले शामिल हैं. कुमाऊं मंडल में जिन 4 जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, उनमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल शामिल हैं. जिस 1 जिले में कहीं-कहीं मध्यम बारिश होगी वो चंपावत है.

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

शुक्रवार को ऐसा रहेगा मौसम: इसके साथ ही मौसम विभाग ने कल यानी शुक्रवार 6 जून का मौसम का अनुमान भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी. इस दौरान बादल भी गरजेंगे. बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad