खबर शेयर करें -

गाेरखपुर। गहने बरामद कराने झांसा देकर पोखरे में कूदकर फरार हुए चोर काे गुलरिहा थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

शिवपुर-सहबाजगंज के शनि पोखरा में रहने वाली मधु भारती काे उसका पति उमेश भारती उर्फ उल्ले प्रताड़ित करता था। 10 जुलाई की रात में विवाद होने पर उमेश ने पत्नी की पिटाई कर तमंचा सटा दिया था।

पत्नी ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी कि उसका पति दिन में गाड़ी का सीट कवर बनाता है और रात मे गाड़ी चलाने के बहाने घर से निकलकर चोरी करता है। घर की तलाशी लेने पर पुलिसकर्मियों को चोरी का एक हार, छह अंगूठी, दो कान की बाली, दो पायल व एक आइफोन बरामद हुए।

पूछताछ करने पर उमेश ने चोरी के गहने बरामद कराने का भरोसा देकर सिपाहियों से हाथ छोड़ने को कहा। हाथ छूटते ही पास के पोखरे में कूदकर उमेश फरार हो गया।

खबर छपने पर पुरानी बस्ती जिले की रहने वाली महिला ने थाने पहुंचकर गहने की पहचान की। सोमवार की सुबह गुलरिहा थाना पुलिस ने उमेश को गिरफ्तार कर लिया।