उत्तराखंड का मौसम 14 जुलाई 2025: उत्तराखंड में तीव्र बारिश का दौर चल रहा है। देहरादून सहित कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। आज देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का क्रम बना रह सकता है।
देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों बारिश ने दोपहर का समय पकड़ा हुआ है। रविवार को सुबह से चटक धूप खिली रही जिसने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। दोपहर बाद अचानक काले बादल घिर आये और शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई।
लगभग 1 घंटे तक हुई बारिश ने गर्मी से राहत दी। हालांकि बारिश रुकने के बाद उमस ने खासा परेशान किया। बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए। कई जगहों पर रपटे भी उफान पर आने से यातायात प्रभावित हुआ।
रिस्पना और बिंदल नदी के साथ ही अन्य नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया। जिसकी वजह से आसपास के क्षेत्र में भी खतरा उत्पन्न हो गया और लोग भी दहशत में आ गए। इन नदियों के किनारे सड़कों और पुश्तों को भी नुकसान पहुंचा है।
चौक-चौराहों पर जल भराव ने लोगों को परेशान किया और यातायात भी प्रभावित हुआ। रविवार को हाथीबड़कला, सहस्त्रधारा रोड और रायपुर क्षेत्र में 70 मिमी से अधिक बारिश रिकार्ड की गई। सहस्त्रधारा रोड पर आईटी पार्क के पास रपटा आने से कुछ देर के लिए आवाजाही प्रभावित रही।
देहरादून में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है। रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जबकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक बढ़कर 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
उधर बारिश के बावजूद नैनीताल में वीकेंड पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा। हालांकि बारिश के दौरान पर्यटक बाहर कम ही नजर आए लेकिन रिमझिम बारिश के साथ पर्यटकों ने नैनीताल के सुहावने मौसम का लुत्फ उठाया



