खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में आज से मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।

प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में गुरुवार को चटक धूप खिली रही हालांकि इस दौरान बादल भी मंडराते रहे। मैदानी क्षेत्रों में जहां चटक धूप निकलने से गर्मी महसूस हुई तो वही पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराते रहे। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बौछारें भी पड़ी है।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

वहीं देहरादून में भी चटक धूप खिलने से पारे में 6 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया। जबकि शाम के समय कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। दोपहर के समय धूप ने तपिश बढ़ाई। हालांकि ठंडी हवाएं चलने से गर्मी से राहत भी मिली। देहरादून में सुबह और शाम के समय मौसम सुहावना बना हुआ है।

बारिश होने से जहां देहरादून का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया था वहीं गुरुवार को पारे ने छलांग लगाई और तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। हालांकि अब भी तापमान सामान्य से लगभग 2 डिग्री सेल्सियस कम है।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भी तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। चार धाम और यात्रा मार्गों पर दिनभर आंशिक बादल मंडराते रहे जबकि धूप और बादलों के बीच आंख मिचौली चलती रही।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज से पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में धूप खिलने से लेकर आंशिक बादल जाने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

चार धाम में भी आंशिक बादल मंडराने के साथ हल्की बूंदाबांदी की आशंका है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ रहने के साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad