खबर शेयर करें -

ओडिशा में एक युवक ने अपने ही बेस्ट फ्रेंड पर जानलेवा हमला करके घायल कर दिया. पहले वो उसे घुमाने के लिए समुद्र तट ले गया. दोनों ने वहां काफी समय बिताया. फिर खाना खाकर दोनों वहीं लेट गए. जैसे ही युवक के दोस्त को नींद आई, उसने उसके प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. फिर वहां से फरार हो गया.

देहरादून पहुंचा भारत-चीन सीमा पर शहीद टीकम का पार्थिव शरीर, परिवार में मचा कोहराम

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने ही बेस्ट फ्रेंड के प्राइवेट पार्ट को काट दिया. फिर खून से लथपथ हालत में दोस्त को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया. मामला राजनगर इलाके का है. फिलहाल गंभीर रूप से घायल युवक की हालत को कटक के एससीबी अस्पताल रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बालीपटना निवासी भागवत दास और उसका दोस्त अक्षय रविवार को छुट्टी मनाने के लिए पेंठा स्थित समुद्र किनारे पहुंचे. दरअसल, अक्षय ने ही भागवत को यहां चलने के लिए कहा था.

दोनों ने समुद्र तट पर काफी समय बिताया. फिर खाना खाकर दोनों वहीं लेट गए. जैसे ही भागवत को नींद आई, वैसे ही अक्षय ने धारदार हथियार से उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया. इससे भागवत गंभीर रूप से घायल हो गया.

पश्चिम बंगाल सरकार की नाकामी पूरे भारत के सामने उजागर – बंगाल के रिशरा में फिर भड़की हिंसा, रेलवे स्टेशन के बाहर पथराव, ट्रेनों का संचालन बंद

उसके शरीर से खूब बहने लगा. वहीं, अक्षय अपने दोस्त को दर्ज में कराहता हुआ छोड़कर फरार हो गया. भागवत ने जैसे-तैसे अपने परिजनों को इसकी सूचना दी.

जैसे ही भागवत के परिजन उस जगह पहुंचे तो देखा कि भागवत बेहोश होकर पड़ा हुआ है. उसके शरीर से काफी सारा खून बह रहा था.

आरोपी अक्षय की तलाश जारी

तुरंत भागवत को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कटक के एससीबी अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं, भागवत के अंकल ने आरोपी अक्षय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

अक्षय की तलाश जारी है. अभी तक उसका पता नहीं लग पाया है. न ही इस बारे में पता लग पाया है कि आखिर उसने अपने ही दोस्त के साथ ऐसा क्यों किया.

कोरोना अपडेट – बीते 5 दिनों में प्रदेश में मिले  कोरोना के 76 मरीज, जबकि प्रदेश में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक