खबर शेयर करें -

खंजरपुर रोड पर एक रेस्टोरेंट में एक युवक पत्नी के साथ खाना खाने आया था। युवक ने रेस्टोरेंट के अंदर हर्ष फायरिंग कर दी थी। इसके बाद रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाली खोखे बरामद कर मामले में लीपापोती कर दी थी। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो एसएसआई नरेश गंगवार से स्पष्टीकरण लिया। साथ ही मुकदमा दर्ज कर युवक की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।

हेली सेवा के नाम पर यात्रियों से ठगी करने वाली 15 से अधिक वेबसाइट STF ने की ब्लाॅक, जानिए पूरी खबर

रेस्टोरेंट में हर्ष फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी को लेकर घर पर दबिश दी लेकिन वह घर से फरार मिला। इस बीच पुलिस ने युवक के घर पर नाेटिस चस्पा कर दिया। साथ ही उसके संपर्क में रहने वालों पर भी पुलिस पैनी नजर रख रही है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : शहर के प्रतिष्ठित होटल में पर्यटक ने काटा अपना गला, मौके पर पहुंची पुलिस शुरू की जांच

रविवार रात सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित खंजरपुर रोड पर एक रेस्टोरेंट में एक युवक पत्नी के साथ खाना खाने आया था। युवक ने रेस्टोरेंट के अंदर हर्ष फायरिंग कर दी थी। इसके बाद रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाली खोखे बरामद कर मामले में लीपापोती कर दी थी। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो एसएसआई नरेश गंगवार से स्पष्टीकरण लिया। साथ ही मुकदमा दर्ज कर युवक की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश के सैलून में कर्मचारी लड़की से नाई ने की छेड़छाड़, लोगों ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा, हुआ गिरफ्तार

IPL से लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स तक, खेल जगत के वो विवाद जिनमें फंस गए बड़े-बड़े नेता

पुलिस ने सुमित चौधरी निवासी पनियाला रोड, रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही उसके लाइसेंसी हथियार के निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। एसएसपी अजय सिंह की सख्ती के बाद पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने युवक के घर पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। इस पर पुलिस ने युवक के घर पर 41 का नोटिस चस्पा किया है। एसएसआई नरेश गंगवार ने बताया कि युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ी 14.92 ग्राम अवैध स्मैक, एक गिरफ्तार

सीआरपीसी के सेक्शन-41 के तहत पुलिस अधिकारी मजिस्ट्रेट ऑर्डर या वारंट के बिना किसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकता है या यूं कहें बिना सूचना दिए पुलिस किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकती है। इस सेक्शन के तहत उन लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है जिनके खिलाफ संज्ञेय अपराध की शिकायत हो।

सुंदर भाटी पर AK-47 से हमला, बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर हुई कोर्ट में पेशी, कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना की केस स्टडी