कमलुवागांजा स्थित रिवर वैली कॉलोनी में मां भवगती मंदिर के दानपात्र से अज्ञात लोगों ने चोरी की है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुखानी पुलिस को दी है।
लोगों का आरोप है कि सूचना और सीसीटीवी फुटेज देने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। स्थानीय निवासी व पूर्व सैनिक सोबन सिंह भड़ ने बताया कि शनिवार की रात कमलुवागांजा गौड़ स्थित मंदिर में चोरों ने दान पेटी और मंदिर के मुख्य द्वार के ताले तोड़कर उसमें रखी नगदी चोरी कर ली। दावा किया कि दानपात्र में 200 से 300 सिक्के भक्तों के चढ़ाए हुए थे।
कहा कि मुखानी पुलिस को व्हाट्सएप पर फोटो और वीडियो के साथ सूचना दी है। बताया कि उसी रात ही मंदिर परिसर से कुछ ही दूरी पर एक मजदूर का बैग चोरी कर 15 से 16 हजार की नगदी भी अज्ञात लोगों ने उड़ा ली। जिसकी फुटेज भी पुलिस को सौंपी है। कॉलोनी के लोगों ने पुलिस से कार्रवाई कर चोरी के आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।