खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के बजरंग मोटर्स शोरूम से चुराई गई दो क्विंटल की तिजोरी के मामले का खुलासा हो गया है. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से चार में से दो चोर गिरफ्तार कर लिए गए हैं. दो चोरों की तलाश जारी है. पुलिस ने इस चोरी का खुलासा करने के लिए 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे. चोरों से दो लाख 30 हजार की नकदी बरामद हुई है.

शहर के रामपुर रोड स्थित बजरंग मोटर्स शोरूम में 14 अक्टूबर रात को चोरों द्वारा धावा बोलकर करीब 2 क्विंटल की तिजोरी को उठाकर ले जाने की घटना हुई थी. लाखों रुपए की इस चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दो आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

हल्द्वानी के मोटर शोरूम की तिजोरी चुराने वाले गिरफ्तार: 

हल्द्वानी पुलिस ने चोरी करने वाले इन आरोपियों के पास से करीब 2 लाख 30 हजार की नकदी बरामद की है. साथ ही चोरी करने में प्रयोग की गई एक कार को भी बरामद किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के रहने वाले हैं. इस चोरी को अंजाम देने वाले दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

इंदौर से गिरफ्तार किए गए चोरी के दो आरोपी: 

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 14 अक्टूबर की रात रामपुर रोड स्थित बजरंग मोटर्स शोरूम में घुसकर चोर तिजोरी उठा कर ले गए थे. पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले. मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों चोरों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.

शोरूम से दो क्विंटल की तिजोरी उठा ले गए थे:

घटना वाले दिन चोर तिजोरी को चुरा ले गए थे. टांडा के जंगल में तिजोरी को तोड़कर उसमें रखे करीब सात लाख रुपए ले गए थे. तिजोरी को जंगल में फेंक गए थे. पूरे मामले में पुलिस ने राहुल मोहिते पुत्र कमल मोहिते निवासी मरीमाता मोरोद थाना तेजाजी नगर जबकि दूसरे आरोपी करन चौहान पुत्र सीताराम चौहान निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना को चार लोगों ने अंजाम दिया था. इसमें दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. आरोपियों के पास से चोरी में प्रयोग की गई एक कार और हथौड़े सहित तमाम औजार बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड