खबर शेयर करें -

उत्तर भारत के कई हिस्सों में 5 फरवरी तक हल्की से लेकर तेज बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले कुछ दिनों से बारिश देखने को मिल रही है।

इसकी वजह से नॉर्थवेस्ट राजस्थान और आसपास के इलाकों में चक्रवात तैयार हो रहा है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

नॉर्थवेस्ट भारत में हल्की से लेकर तेज बर्फबारी की संभावना जाहिर की गई है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बल्टिस्टान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 3 फरवरी से अगले कुछ दिनों के लिए बर्फबारी देखने को मिल सकती है। गुरुवार और 3 फरवरी से लेकर 5 फरवरी तक इन जगहों पर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गंगा घाट के पास नॉनवेज खाने पर हंगामा, खोखा स्वामी की पिटाई

बर्फबारी के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भी संभावना जाहिर की गई है। पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और में हल्की बारिश की संभावना है। यहां 3 फरवरी और 4 फरवरी को भी हल्की फुहारों के साथ बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

वहीं मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से तेज हवा का अलर्ट भी जारी किया गया है।

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं उत्तर पश्चिम भारत में 5 फरवरी तक गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है। ऐसे में लोगों से जरूरी सावधानी बरतने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौर करने वाली बात है कि पिछले दो दिनों से दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।

You missed