खबर शेयर करें -

अज्ञात चोरों ने घासमंडी स्थित एक मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर हजारों की नकदी और इनवर्टर पर हाथ साफ किया है. दुकान स्वामी ने पुलिस पर तहरीर ना लेने का आरोप लगाया है.

क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं. बीते हफ्ते रामनगर के भवानीगंज स्थित मुख्य चौराहे पर अंग्रेजी और देसी शराब की दुकान पर चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं अब ताजा मामला घासमंडी से सामने आया है. यहां चोरों ने मेडिकल स्टोर के ताले तोड़कर हजारों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही फुटवियर दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास भी किया है.

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा बस हादसे में 'अनाथ' हुई 3 साल की शिवानी, मां-बाप की गई जान, बिलखती रही मासूम

मेडिकल स्टोर में चोरों ने बोला धावा: 

मेडिकल स्टोर स्वामी इत्तफाक हुसैन ने बताया कि उनका घासमंडी क्षेत्र में लाइफ केयर नाम से मेडिकल स्टोर स्थित है. बीती रात अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर गल्ले को भी तोड़ा. 15,000 रुपये की नकदी और एक इनवर्टर समेत बैटरी चोरी की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस द्वारा उनकी तहरीर को रिसीव नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पड़ोसियों ने 10 साल के मासूम को दीवार से पटक-पटक कर मारा

सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस: 

दुकान स्वामी का कहना है कि पुलिस जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें -  काशीपुर में देह व्यापार के आरोप में युवक और नाबालिग किशोरी पकड़े गए, मोहल्ले वालों ने घेरा घर, पुलिस ने की कार्रवाई