खबर शेयर करें -

कंपनियां लगातार नए फोन लॉन्च करने में लगी हुई हैं। इसी सिलसिले में iQOO भी अपना नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। iQOO Z9 Turbo की लॉन्च डेट की जानकारी सामने आ गई है।

कंपनी Z-सीरीज फोन के तहत 24 अप्रैल को चीन में फोन लॉन्च करेगी।
आपको बता दें कि Z9 Turbo का सीधा मुकाबला Redmi Turbo 3 और Realme GT Neo 6 से होगा। इसके अलावा तीनों डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट पेश किया जाएगा। आइए जानते हैं इसके बारे में.
iQOO Z9 टुब्रो सीरीज
मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि Z9 लाइनअप में दो और डिवाइस – iQOO Z9 और iQOO Z9x भी शामिल होंगे।
जहां iQOO Z9 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, वहीं iQOO Z9x को स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 के साथ जोड़ा जाएगा।
फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस डिवाइस के साथ Z9 और Z9x टर्बो वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा या नहीं।
iQOO Z9 Turbo के संभावित स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले-
 Z9 टर्बो में 6.78 इंच का फ्लैट OLED पैनल होगा जो 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है।
प्रोसेसर – iQOO ने कहा कि iQOO Z9 Turbo में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट मिल सकता है, जो 12 जीबी/16 जीबी LPDDR5x रैम और 1 टीबी UFS 4.0 स्टोरेज के साथ है।
कैमरा- कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें फ्रंट में 16MP का कैमरा है. रियर पैनल पर इसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 8MP का डुअल-कैमरा सिस्टम होगा।
बैटरी- फोन में 6,000mAh की बैटरी, 6K VC हीट डिसिपेशन यूनिट और ग्राफिक्स के लिए एक डेडिकेटेड चिप होगी।