खबर शेयर करें -

पुंछ जिले का देगवार सेक्टर पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है. शनिवार शाम करीब 6 बजे लोग अपने घरों के बाहर लगे पोस्टर देखकर भयभीत हो गए. इन पोस्टर पर उर्दू में लिखा था, “तमाम हिंदू और सरदार बिरादरी को आगाह किया जाता है कि जल्द से जल्द इस इलाके को छोड़ दो. वरना इसकी आपको भारी कीमत भरनी होगी”.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हिंदू और सिख परिवारों को घर छोड़ने की धमकी दी गई है. कई घरों पर पोस्टर चिपकाए गए और घरों को खाली कर देने की धमकी दी गई है. ऐसा न करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की बात कही गई है. इस घटना से लोग डरे हुए हैं. उन्होंने पुलिस और सेना से धमकी देने वाले देश-विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, पुंछ जिले का देगवार सेक्टर पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है. शनिवार शाम करीब 6 बजे लोग अपने घरों के बाहर लगे पोस्टर देखकर भयभीत हो गए. इन पोस्टर पर उर्दू में लिखा था, “तमाम हिंदू और सरदार बिरादरी को आगाह किया जाता है कि जल्द से जल्द इस इलाके को छोड़ दो. वरना इसकी आपको भारी कीमत भरनी होगी”.

यह भी पढ़ें -  🕵️‍♂️ रुद्रपुर में मौत की गुत्थी सुलझी! हत्या नहीं, आत्महत्या निकली मामला 😱

मौके पर पहुंची सुरक्षाबलों की टीम ने की जांच

सूचना मिलने पर पुंछ पुलिस स्टेशन के एसएसओ दीपक पठानिया सुरक्षाबलों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने सरपंच की मौजूदगी में पोस्टर जब्त कराए. एक पोस्टर एडवोकेट महिंदर पियासा के घर गीता भवन के मेन गेट पर चिपकाया गया था. दूसरा पोस्टर और तीसरा सुजान सिंह के लॉन से बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें -  📢 ब्रेकिंग न्यूज़ | जिले में राशन कार्ड फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बड़ा एक्शन 🚨 ❗ 3323 फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए, अब नियम हुए और कड़े 🔍

इसी साल अप्रैल में आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने बड़े हमले की धमकी दी थी. उसने धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर किया था. इसमें जम्मू और दिल्ली में आतंकी हमले करने की धमकी दी और J-K में रहने के लिए इच्छुक लोगों को विदेशी बताकर सड़कों पर खून बहाने तक की चेतावनी दी.

यह भी पढ़ें -  📢 ब्रेकिंग न्यूज़ | जिले में राशन कार्ड फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बड़ा एक्शन 🚨 ❗ 3323 फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए, अब नियम हुए और कड़े 🔍

बता दें कि पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट, जैश-ए-मोहम्मद का समर्थित संगठन है. अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट जैश के प्रॉक्सी आउटफिट के तौर पर उभरा था. PAFF समय-समय पर सेना और सरकार को कई बार धमकियां भी दे चुका है.