खबर शेयर करें -

उधमसिंहनगर जिले में बंद कमरे के अंदर तीन-तीन लड़के और लड़कियों को लोगों ने पकड़ लिया। घर में अनैतिक कार्य का आरोप लगाते हुए लड़के को बिजली पोल पर चिलचिलाती धूप में बांध दिया, जिसके बार जमकर हंगामा भी हुआ।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गदरपुर में लोगों ने एक मकान में घुसकर तीन महिलाओं और तीन युवकों को पकड़ लिया। आरोप है कि मकान में अनैतिक कार्य किया जा रहा था। आक्रोशित लोगों ने तीन में से एक युवक को चिलचिलाती धूप में बिजली के खंभे से बांध दिया। जिससे हंगामा हो गया।

पुलिस को सूचना देकर आरोपियों को उनको सौंप दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं युवक को खंभे से बांधे जाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया।जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर पालिका क्षेत्र के एक वार्ड के लोगों को एक मकान में अनैतिक कार्य की भनक लगी तो वह मौके पर जुट गए।

यह भी पढ़ें -  संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, खाई में मिली व्यक्ति की लाश, पुलिस दोस्तों से कर रही पूछताछ

वह मकान के अंदर घुस गए। लोगों का आरोप था कि मकान के अंदर कमरों में युवक और महिलाएं संदिग्ध अवस्था थीं। इसके बाद भीड़ ने दो युवक, तीन महिलाओं और एक अधेड़ को पकड़ लिया। वहीं वार्ड वासियों ने उनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया। इस बीच क्षेत्र में अनैतिक कार्य होने की सूचना पर आसपास से अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : सुनार के घर से चोरों ने 30 लाख रुपये से अधिक के सोने के जेवरात एवं लाखों की नगदी की चोरी

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। अनैतिक कार्य होने का आरोप लगाते हुए गुस्साए वार्डवासी अधेड़ और दो युवकों को एक विद्युत पोल के पास लेकर गए। वहीं इसमें से एक युवक को चिलचिलाती धूप में पोल से बांध दिया। करीब आधे घंटे तक यह सब घटनाक्रम चलता रहा। वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस पर उप निरीक्षक जितेंद्र मेहरा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों से घटना की जानकारी ली और सभी आरोपियों को अपने साथ थाने ले गई। वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि जिस मकान में अनैतिक कार्य किया जा रहा था वह हल्द्वानी निवासी एक युवक का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : सुनार के घर से चोरों ने 30 लाख रुपये से अधिक के सोने के जेवरात एवं लाखों की नगदी की चोरी

थाने से कुछ दूर चल रहा था अनैतिक कार्य!

मंगलवार को वार्ड के लोगों ने पुलिस पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि घटनास्थल गदरपुर थाने से करीब 200 मीटर दूर है। इस क्षेत्र में बच्चों के स्कूल हैं, ऐसे में लापरवाही नहीं करनी चाहिए। कहा कि ऐसे में क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।