हल्द्वानी: शहर में हाल ही में हुई बवाल और फायरिंग की घटनाओं के संबंध में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों बिड़ला स्कूल के पास हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है। इस मामले में अब तक कुल दस आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि तीन अन्य की तलाश अभी भी जारी है।
क्या था मामला?
यह घटना 22 जून को हुई थी। हरिपुर लालमणि निवासी रोहिता मंडोला और राजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार सवार हरीश मेहरा, भाष्कर बोरा, गणेश दरम्वाल और नीरज पर हमला कर दिया था। इस दौरान गोली भी चलाई गई, जो भाष्कर को लगी थी। हमले में हरीश और गणेश को भी गंभीर चोटें आई थीं। घटना के अगले दिन ही हरीश के भाई ने कोतवाली में हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस का कहना है कि बाकी फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



