खबर शेयर करें -

क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त से रहा है, रामनगर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें बरसाती नाले में बाइक सवार तीन लोग बह गए, 

क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त से रहा है, रामनगर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें बरसाती नाले में बाइक सवार तीन लोग बह गए, गनीमत रही की तीनों सुरक्षित बाहर निकल गए। लगातार भारी बरसात के बाद जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है,

यह भी पढ़ें -  गौरीकुंड हेली हादसा: धामी सरकार पर हरदा का तीखा हमला, कहा-रात में उजाला दिखेगा तो हेलीकॉप्टर ऑपरेट करने लग जाएंगे

लोगों से अपील की जा रही है कि खतरे के स्थानों में ना जाएं, बरसाती नदी नालों से दूर रहे, लेकिन लगातार उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी डरावनी तस्वीरें सामने आ रही है, जहां लोग जोखिम उठाकर सफर कर रहे हैं और अपनी जान को जोखिम में डालकर खुद और लोगों को भी खतरे में डाल रहे हैं ।