खबर शेयर करें -

नैनीताल घूमने आए दिल्ली के तीन पर्यटक कार हादसे का शिकार हो गये. इसमें से एक पर्यटक को हायर सेंटर रेफर किया गया है. दो घायल पर्यटकों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिस कार से हादसा हुआ वो यूपी के पर्यटक की थी , जो कैंची धाम घूमने पहुंचे थे

यूपी से कैंचीधाम घूमने आये पर्यटकों की कार के अचानक ब्रेक फेल हो गये. जिसके कारण कार की चपेट में आने से सड़क किनारे चल रहे दिल्ली के तीन पर्यटक घायल हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में घायल पर्यटकों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से प्राथिक उपचार के बाद एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया. तल्लीताल थाने के एसओ रोहित सिंह सागर ने बताया दिल्ली से छह पर्यटक साहिल रिजवी पुत्र फारूक निवासी पालम विहार गुरुग्राम, रोहन पुत्र विनोद निवासी आर के पुरम और लखन पुत्र राजू किशनगड़ दिल्ली घूमने के लिए बीते दिन नैनीताल पहुंचे थे. वे शनिवार होटल से पर्यटक स्थलों की तरफ घूमने निकले. इसी दौरान नैनीताल से हल्द्वानी की तरफ जा रही कार एचआर 26 एफडी 4787 अनियंत्रित हो गई. जिसकी चपेट में दिल्ली के तीन पर्यटक आ गये. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

जहां डॉक्टर ने एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली एम्स हायर सेंटर रेफर कर दिया. बाकी दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. घटना के बाद कार चालक उत्तर प्रदेश सीतापुर निवासी अर्पण दीक्षित ने बताया सभी लोग कैंची धाम घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे थे. आज सुबह वे होटल ढूंढ रहे थे. इसी दौरान उनकी कार के ब्रेक फेल हो गए. जिससे कार नियंत्रित हो गई. जिसके कारण ये हादसा हो गया. मामले में एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया अभी पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

You missed