खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है. नदी- नाले उफान पर आ गए हैं. इसी बीच शहर की मंडी चौकी के पास शनि बाजार स्थित नाले में ई-रिक्शा पलट गया है, जिससे तीन युवक नाले में गिर गए. हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

नाले में गिरा ई रिक्शा: बता दें कि आज सुबह तीनों युवक ई-रिक्शा के जरिए मंडी चौराहे से शनि बाजार की ओर जा रहे थे, तभी ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया और तीनों युवक नाले में गिर गए. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए प्रदीप और अभिषेक नाम के युवकों को बचा लिया, लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण रवि नाम का युवक नाले में बह गया.

3 किलोमीटर दूर रवि का मिला शव: मंडी चौकी प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. मृतक व्यक्ति की पहचान रवि उम्र 27 साल के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान प्रदीप और अभिषेक के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि रवि का शव घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर गोरा पड़ाव में नाले से बरामद हुआ है.