खबर शेयर करें -

ट्रेन में लंबी दूरी का सफर करने वाले या‍त्री सुबह-सुबह सुस्‍ती दूर करने के लिए वेंडरों से चाय लेकर पीते हैं. लेकिन कई बार चाय का स्‍वाद इतना बेकार होता है कि पी नहीं जाती है और फेंकनी पड़ती है.

इस वजह से यात्री रेलवे को खरी-खोटी सुनाते हैं. ऐसा ही एक मामला आगरा मंडल से गुजर रही ट्रेन से आया है. यात्रियों वेंडर से चाय ली और मुंह तक ले गए तो तेज दुर्गंध आने लगी. आसपास के यात्री परेशान हुए. इसकी शिकायत रेल स्‍टाफ से की. चेकिंग स्क्वाड टीम ने वेंडर को पकड़ा, सच्‍चाई जानकर यात्रियों के होश उड़ गए.

उत्‍तर मध्‍य रेलवे के आगरा मंडल के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार चेकिंग स्क्वाड टीम ट्रेन संख्या 22182 गोडवाना एक्स्प्रेस में चेकिंग कर रही थी. जिसमे एक अवैध साईड पैंट्रीकार चल रही थी. उसमें तीन लोग ट्रेनों में अवैध वेंडिंग करते हुए पाये गये. तत्‍काल इनको पकड़ा गया. इस दौरान लोगों ने शिकायत की कि चाय से काफी दुर्गंध आ रही थी. पूछताछ में वेंडरों ने बताया कि चाय कम होने पर गंदा भर लेते थे, जिससे कई बार बदबू आ जाती थी. जब तक यात्री चाय पीना शुरू करते थे, तब तक वो आगे निकल जाते थे, अगर ट्रेन रुक जाती थी तो तुरंत उतर जाते थे.

अवैध वेंडरों के पास से काफी मात्रा में खान-पान सामग्री बरामद हुई है. जिसमे चाय- काफ़ी की एक वनटा( चाय रखने वाला), 60 पानी की बोतलें और गुटखा के पैकेट अन्य सामग्री भी मिलीं थी. चलती ट्रेन में वेंडर अवैध तरीके से खाने-पीने का सामान बेचते पकड़े गए हैं, ये वेंडर रेल यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें टारगेट करते है, चेकिंग स्क्वाड टीम द्वारा रेल सुरक्षा बल आगरा छावनी के हवाले कर दिया.

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे अधिकृत वेंडर एवं हॉकर्स से ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदें. ये प्रापर वर्दी में हेाते हैं, बैच लगा होता है.