खबर शेयर करें -

पर्यटन सचिव कुर्वे ने मंगलवार को रानीबाग-हनुमानगढ़ी (नैनीताल) तक बनने वाले रोपवे पर समीक्षा की। योजना के बारे में जानकारी ली। इस पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि कंसलटेंट्स के माध्यम से रोपवे के एलाइनमेंट को देखा जा रहा है। साथ ही भूमि की उपलब्धता के साथ रोपवे स्टेशन बनाने को लेकर जरूरी काम किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

पर्यटन सचिव कुर्वे ने मंगलवार को रानीबाग-हनुमानगढ़ी (नैनीताल) तक बनने वाले रोपवे पर समीक्षा की। योजना के बारे में जानकारी ली। इस पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि कंसल्टेंट्स के माध्यम से रोपवे के एलाइनमेंट को देखा जा रहा है। साथ ही भूमि की उपलब्धता के साथ रोपवे स्टेशन बनाने को लेकर जरूरी काम किए जा रहे हैं। पर्यटकों की यात्रा सुगम किस तरीके से की जाए, इस बात की समीक्षा की गई है।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

रोपवे स्टेशन की जगह पर भविष्य में होगा फैसला

उन्होंने कहा कि भविष्य में निर्णय लिया जाएगा कि रोपवे के स्टेशन कहां बनाए जाने हैं। इसके लिए विभिन्न सरकारी विभाग की भूमि को लीज पर लिया जाएगा। इस पर भी चर्चा की गई। रोपवे स्टेशनों में जरूरत को देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। कमिश्नर ने कहा कि रानीबाग-नैनीताल रोपवे बनने से पर्यटक बगैर किसी जाम के रानीबाग से नैनीताल का सफर पूरा कर सकते हैं।