खबर शेयर करें -

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को शादी-शुदा महिला से प्रेम हो गया. इसके बाद उसने महिला के पति को जान से मारने का प्लान बनाया और उसे मौत के घाट उतार दिया.

सनकी आशिक के इस फैसले के बाद से 2 घर बर्बाद हो गए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला सिंगरौली जिले के सराई थाना से महज कुछ ही दूर स्थित बसोर मोहल्ले का बताया जा रहा है. यहां 27 माई को घर के बाहर सो रहे मोहित बसोर की धारदार हथियार से हत्या हो गाई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी.

घर के बार सो रहा था महिला का पति

मृतक मोहित बसोर की निर्मम हत्या के बाद इस इलाके में लोग भीषण गर्मी में भी घर के बाहर नही सो रहे थे. FSL टीम इतना जरूर चिन्हित कर दिया था कि मृतक के गले में धारदार हथियार से कई बार हमला हुआ है. जिससे उसकी मौत हो गाई है. इस घटना के बाद से पुलिस से लेकर उसके परिवार जन तक हैरान परेशान थे. मृतक युवक की पत्नी भी यहां नहीं बल्कि दूसरे राज्य अंबाला में रहकर अपना जीवन यापन कर रही थी. इस बीच मृतक की पत्नी के साथ एक युवक के प्रेम संबंध की कहानी उभर कर सामने आई. तब पुलिस मामले में सख्त हुई और तहकीकत शुरू की.

पुलिस ने 1 बात के आधार पर सुलझा दी हत्या की गुत्थी

इस जांच में पुलिस को जानकारी मिलि की मृतक की पत्नी के साथ 1 युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक की पत्नी के प्रेम में पागल आरोपी प्रेमी ने उसके पति को रास्ते से हटाने के लिए मौत के घाट उतार दिया है. आरोपी महिला के प्रेम में इतना पागल था कि उसने अपने हाथों पर उसका नाम भी लिखवाया हुआ है. आरोपी प्रेमी की शादी भी मृतक युवक के पड़ोस में ही हुई थी. आरोपी सनकी आशिक और मृतक की पत्नी का प्रेम प्रसंग अंबाला में शुरू हुआ था.

आरोपी का नाम मिथुन बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी मिथुन को गिरफ्तार कर ली है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि वो सिलाई मशीन के औजार को धारदार हथियार बनाकर ले गया था और प्रेमिका के पति को घर के बाहर सोता हुआ देख उस पर हमला करने लगा. कई बार हमला करने के बाद उसकी मौत हो गई और आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अब इस हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

You missed