पुलिस ने 24 लाख की स्मैक के साथ यूपी के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर बरेली से स्मैक लेकर उत्तराखंड में सप्लाई करते थे. दोनों अब तक कुमाऊं के कई क्षेत्रों में स्मैक की सप्लाई कर चुके हैं.
उधमसिंह नगर की पुलभट्टा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 24 लाख की स्मैक बरामद की है. आरोपी बरेली से स्मैक की खेप लाकर हल्द्वानी सप्लाई करने जा रहे थे. दोनों तस्कर उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले के कई क्षेत्रों में स्मैक की सप्लाई कर चुके हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलभट्टा थाना पुलिस को पुलभट्टा बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यूपी के दो स्मैक तस्करों को स्मैक की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बहेड़ी से बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. दोनों को पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों भागने का प्रयास करने लगे. जवानों ने बिना कोई देर किए दोनों आरोपियों को दबोच लिया. तलाशी लेने पर दोनों के पास से 24 लाख की 240 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही बाइक को सीज कर दिया है.
ड्रग पैडलर का बताया नाम:
एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दिनेश कुमार सिंह निवासी बरेली और भानू उर्फ ब्रह्मप्रकाश निवासी बरेली उत्तर प्रदेश बताया है. तस्कों ने बताया कि वह बरेली निवासी वसीम से स्मैक की खेप लाकर हल्द्वानी सप्लाई करने जा रहे थे. तस्करों ने बताया कि वह अब तक किच्छा, सितारगंज, हल्द्वानी, रुद्रपुर आदि कई स्थानों पर स्मैक की डिलीवरी कर चुके हैं. पुलिस ने बरेली के वसीम के खिलाफ कार्रवाई की योजना बना रही है.