खबर शेयर करें -

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि एटीएम मशीन से पैसे निकलने वाले स्लॉट पर लोहे की पत्ती और डबल साइड वाली टेप से पैसा निकालने वाला स्लॉट का मुंह बंद कर देते थे. जब कोई शख्स पैसे निकालता है तो एटीएम स्लॉट पर लगाई गई लोहे की पट्टी से पैसा फंस जाते थे.

रुड़की पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को एटीएम से रुपये चुराने के प्रयास में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चावमंडी गौशाला के पास लगे एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन में चिप लगाकर रुपये निकालने का प्रयास किया था. एटीएम के बाहर खड़े सुरक्षा गार्ड को इन पर शक हुआ तो गार्ड ने एटीएम का शटर बंद कर शोर मचा दिया और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद घसीटा, बुजुर्ग ने तोड़ा दम

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाई. इनके पास से पुलिस ने बाइक और मौके से कुछ सामान बरामद किया. आरोपियों की पहचान 35 साल के अफरोज आलम पुत्र नौशाद आलम निवासी मुजफ्फरनगर बिहार के तौर पर हुई है. वहीं दूसरा आरोपी 35 वर्षीय आरिफ पुत्र ताहिर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में जंगली हाथियों ने बरपाया कहर, आधा दर्जन घरों की तोड़ी दीवारें और गेट

ATM में टेप और लोहे की पट्टी लगाकर चोरी

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि एटीएम मशीनों के पैसे निकलने वाले स्लॉट पर लोहे की पत्ती और डबल साइड वाली टेप से एटीएम के पैसा निकालने वाला स्लॉट का मुंह बंद कर देते थे. जब कोई शख्स एटीएम से पैसे निकालता है तो एटीएम स्लॉट पर लगाई गई लोहे की पट्टी से पैसा फंस जाते थे. पैसा न निकल की वजह से शख्स चला जाता था. कुछ देर बाद हम एटीएम में जाकर लोहे की पट्टी के स्लॉट से हटाकर पैसा निकालकर फरार हो जाते थे.

यह भी पढ़ें -  बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुख्य आरोपी ने बताया कैसे रची थी हत्या की साजिश,मिलने थे 10 लाख रुपये, ऐसा फूटा भांडा

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन बदमाशों ने और कितने ATM को निशाना बनाया.