बनबसा/चंपावत, उत्तराखंड।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025’ अभियान के तहत उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। STF ने भारत-नेपाल सीमा से सटे बनबसा क्षेत्र में अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
⚖️ भारी मात्रा में हेरोइन बरामद
गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से 800 ग्राम अवैध हेरोइन (स्मैक) बरामद की गई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। STF के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
🌐 अंतरराज्यीय गिरोह पर शिकंजा
STF लंबे समय से इस अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह पर नज़र रख रही थी। यह गिरोह उत्तराखंड में पंजाब, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से नशे की खेप लाकर सप्लाई करता था। तीनों तस्करों की गिरफ्तारी उत्तराखंड में नशे के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
पुलिस अब गिरफ्तार तस्करों से उनके नेटवर्क और सप्लाई चेन के बारे में गहन पूछताछ कर रही है, ताकि इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके।
यह कार्रवाई दिखाती है कि उत्तराखंड पुलिस और STF राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए लगातार सक्रियता और प्रतिबद्धता से काम कर रहे हैं।


