खबर शेयर करें -

उत्तराखंड समेत पूरे देश में आजकल सोशल मीडिया में रील बनाने की होड़ सी मची हुई है, यहां खटीमा के झनकईया थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहियाहेड रोड पर कुछ स्थानीय युवाओं द्वारा सोशल मीडिया में रील बनाने के लिए राह चलती महिला के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का वीडियो इन दिनों क्षेत्र में सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का मौसम 10 जुलाई 2025: देहरादून समेत 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, स्कूलों में रहेगी छुट्टी

खटीमा के झनकईया थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहियाहेड रोड पर कुछ स्थानीय युवाओं द्वारा सोशल मीडिया में रील बनाने के लिए राह चलती महिला के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का वीडियो इन दिनों क्षेत्र में सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो रहा है।
जिसका संज्ञान लेते हुए झनकईया थाना पुलिस प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर घटना के लिए जिम्मेदार अभियुक्तों की पहचान कर ली है, और उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  🕵️‍♂️ रुद्रपुर में मौत की गुत्थी सुलझी! हत्या नहीं, आत्महत्या निकली मामला 😱

जनपद उधम सिंह नगर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित पक्ष एवं तीनों अभियुक्त गौरव बिष्ट, सागर धामी, अमन एरी को चिन्हित कर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, और संबंधित धाराओं के तहत वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।