खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कॉमन सिविल कोड का ड्राफ्ट बनाने वाली कमेटी का काम पूरा हो गया है. बीजेपी ने 12 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दोबारा सत्ता में आने पर कॉमन सिविल कोड लागू करने का वादा किया था.

प‍िता ने नाबालिग बेटी से क‍िया दुष्कर्म, मां के पैरों तले खि‍सक गई जमीन; आरोपी ग‍िरफ्तार

विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता ने बीजेपी को लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का अवसर दिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यूसीसी पर कहना है कि जनता से किए गए वादे को निभाने जा रहे हैं. कॉमन सिविल कोड का मसौदा बनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली बार दिल्ली दौरे पर आए.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पड़ोसियों ने 10 साल के मासूम को दीवार से पटक-पटक कर मारा

दौरे के क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कई मुद्दों पर चर्चा हुई. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पूरे देश में एक कानून लागू करना चाहती है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को बाबा नीब करौरी का मोमेंटो और उत्तराखंड का चावल भेंट किया. मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात को सार्थक बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जोशीमठ में प्रभावित लोगों के लिए सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को चार धाम यात्रा की जानकारी दी गई. बताया गया कि अब तक 34 लाख तीर्थयात्री यात्रा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बस और बाइक की टक्कर, पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत.. 2 बच्चे गंभीर

पीएम मोदी के साथ कई मुद्दों पर सार्थक चर्चा

दौरे के क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कई मुद्दों पर चर्चा हुई. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पूरे देश में एक कानून लागू करना चाहती है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को बाबा नीब करौरी का मोमेंटो और उत्तराखंड का चावल भेंट किया. मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात को सार्थक बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जोशीमठ में प्रभावित लोगों के लिए सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को चार धाम यात्रा की जानकारी दी गई. बताया गया कि अब तक 34 लाख तीर्थयात्री यात्रा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा बस हादसे में 'अनाथ' हुई 3 साल की शिवानी, मां-बाप की गई जान, बिलखती रही मासूम

दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

पीएम मोदी के साथ मुलाकात में कांवड़ यात्रा भी चर्चा का मुद्दा बना. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं. उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य के विकास का मुद्दा उठाया. शनिवार को उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सौंग बांध पेयजल परियोजना के लिए 1774 करोड़ रुपये प्रदेश सरकार को देने का अनुरोध किया.

लालकुआं – पूर्व सैनिकों ने अपनी मांग को लेकर लालकुआं तहसील में शुरू की भूख हड़ताल