एक तरफ समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर लॉ कमीशन ने विभिन्न धार्मिक संगठनों और लोगों से विचार मांगे हैं. दूसरी तरफ उत्तराखंड सरकार जल्द ही विधानसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर ड्राफ्ट पेश करेगी.
उत्तराखंड – पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी, नौकरी दिलाने का है मामला
हमने तो सबका साथ, सबता विकास और सबका प्रयास का जो मंत्र दिया है उसी मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड में भाई चारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं, इसलिए किसी के खिलाफ कुछ करना, किसी को परेशान करना या तुष्टिकरण करना यह हम लोगों का मिजाज नहीं है. हम को सबके हित के लिए इसे लेकर आए हैं. सबके उत्थान के लिए यूसीसी कमेटी काम कर रही है.
जनसंख्या नियंत्रण पर दिया बयान
धामी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है. इस कारण जो भी काम होता है उसमें भगवान की इच्छा निहित होती है. यूसीसी का काम आगे बढ़ रहा है तो भगवान की इच्छा से हो रहा है, उत्तराखंड की देवतुल्य जनता की इच्छा से हो रहा है. आपने जो जनसंख्या की बात क तो निश्चित रूप से भगवान की इच्छा होगी और यहां की जरूरत होगी तो उसे भी करेंगे.
समान नागरिक संहिता लाने का उद्देश्य
धामी ने कहा कि मुझसे बहुत से संगठनों के लोग मिले हैं, मुस्लिम संगठनों के लोग भी मिले हैं. जो भी भारत के संविधान को मानता है तो संविधान में उल्लेख की गई चीज का विरोध नहीं करेगा, लेकिन जो संविधान को नहीं मानता और इसका विरोध कर रहा है तो उसके लिए हम क्या कर सकते हैं.
उत्तराखड पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ी 151 क्विंटल अवैध लकड़ी
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सभी एक साथ रह रहे हैं. हमारी कमेटी इस पर काम रही है. देश के अन्य राज्य भी आगे बढ़ें. पिछले एक साल से यूसीसी कमेटी काम कर रही है. इसका ड्राफ्ट जैसे ही मिल जाएगा उसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे. किसी में विभेद करना हमारा उद्देश्य नहीं है. सभी को समान कानून मिले इसके लिए हम इसे ला रहे हैं.
उत्तराखंड के जलते जंगल – नैनीताल के पास आग से धधके जंगल, देवीधूरा में गांव तकपहुंची आग