खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में बिन मौसमी बरसात आफत बन रही है कभी फसलों को नुकसान हो रहा है तो कभी मवेशियों की मौत हो रही है।

लालकुआं में बाइक रपटने से से दो युवक हुए घायल, नशे की हालत में चला रहे थे वाहन

यह भी पढ़ें -  बाल संरक्षण आयोग के पास पहुंची छात्रों के फेल होने की शिकायत, CEO देंगे रिपोर्ट, दोबारा हो सकती है परीक्षा

 

उत्तराखंड में बिन मौसमी बरसात आफत बन रही है कभी फसलों को नुकसान हो रहा है तो कभी मवेशियों की मौत हो रही है। अब खबर बागेश्वर जनपद से हैं जहां बागेश्वर के लेटी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 13 मवेशियों की मौत हो गई जिसमें गाय, बैल, बकरी शामिल है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में जायका फेज टू की तैयारियां हुई तेज, बड़े बजट के साथ इन बातों पर मेन फोकस

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बकरी व गाय जंगल में चुगान के लिए गए थे। की तभी अचानक मौसम बिगड़ गया और वज्रपात हुआ। जिसमें 13 मवेशियों ने अपनी जान गंवा दी , लेकिन भगवान का शुक्र रहा की चरवाहे अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। वहीं ग्रामीणों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं। नगर के वीआईपी गेट में देर रात्रि ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

लालकुआं – श्रमिक बस्ती में अचानक लगी आग, कई परिवारों का सब कुछ हुआ जलकर