खबर शेयर करें -

उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों जैसे यूपीसीएल की वेबसाइट, उपभोक्ता स्वयं सेवा मोबाइल एप और भारत बिल पेमेंट से जुड़े पेटीएम, फोन-पे, गूगल-पे, मोबिक्विक आदि के माध्यम से भी कर सकते हैं। ऑफलाइन बिल जमा कराने पर एक प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

हल्द्वानी में पकड़ी गयी GST की चोरी, कमिश्नर दीपक रावत ने की बड़ी करवाई

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड शासन का प्रशासनिक फेरबदल, IAS-IFS-PCS व सचिवालय सेवा के कई अधिकारी स्थानांतरित

नया विद्युत टैरिफ लागू होने के बाद अब दस दिन के भीतर बिजली बिल का भुगतान करने पर यूपीसीएल ने छूट बढ़ा दी है। उपभोक्ताओं को अब 1.25 के बजाय 1.50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि बिजली बिल जारी होने की तिथि से 10 दिन के भीतर डिजिटल भुगतान करने पर अब 1.50 प्रतिशत छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: सीसीटीवी और मुखबिर से गिरफ्त में आया दुष्कर्म आरोपी तौकीर अंसारी

बताया कि ऑफलाइन बिल जमा कराने पर एक प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों जैसे यूपीसीएल की वेबसाइट, उपभोक्ता स्वयं सेवा मोबाइल एप और भारत बिल पेमेंट से जुड़े पेटीएम, फोन-पे, गूगल-पे, मोबिक्विक आदि के माध्यम से भी कर सकते हैं। प्राइवेट ट्यूबवेल वाले उपभोक्ता बिल जारी होने के 30 दिन के भीतर भुगतान कर पांच प्रतिशत की छूट हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : यहां डंपर और बाइक की भिड़ंत, दो गंभीर रूप से घायल, वीडियो

खाई में गिरा वाहन, त्यौहार मनाने घर जा रहे छह नागरिकों की सड़क दुर्घटना में मौत, जानिए पूरी खबर 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad