खबर शेयर करें -

दिल्ली नगर निगम को मेयर मिलने के बाद स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना था. लेकिन इससे पहले सदन में हंगामा हो गया और पार्षदों के बीच हाथापाई हो गई. भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. सदन से जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें पार्षद एक दूसरे पर पानी की बोतलें तक फेंकते दिख रहे हैं.

दिल्ली नगर निगम को अपना नया मेयर मिल गया है. कई अड़चनों के बाद शैली ओबेरॉय को मेयर तो चुन लिया गया है लेकिन इसके बाद जो स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना है, वो फंस गया है. स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के बीच सदन में जमकर हंगामा हो गया. सदन में पार्षदों ने एक दूसरे पर बोतलें फेंकीं. नौबत हाथापई तक आ गई. इस भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई.

सदन में पार्षदों ने एक दूसरे पर पानी भी फेंका. सदन से जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें पार्षद एक दूसरे पर पानी की बोतलें तक फेंकते दिख रहे हैं. बवाल की वजह से कुछ देर पहले सदन को स्थगित तक कर दिया गया था. लेकिन जब कार्यवाही फिर शुरू हुई, जमकर बवाल काटा गया और मारपीट तक की नौबत आ गई. स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर ये सारा बवाल हुआ है.

शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक – सावरकर को मिले भारत रत्न, नौकरियों में 80% कोटा

अपडेट 

सदन की कार्यवाही फिर शुरू होते ही हंगामा, बीजेपी की महिला पार्षदों वोटिंग के दौरान हंगामा किया. सुरक्षाकर्मियों ने मेयर को सदन से बाहर निकाला.

– पार्षदों ने MCD सदन के वेल में फेंका बैलेट बॉक्स, कार्यवाही फिर एक घंटे के लिए स्थगित.

– MCD सदन में कार्यवाही फिर शुरू, बीजेपी पार्षद दोबारा चुनाव कराने की मांग पर अड़े हैं.

– दिल्ली एमसीडी सदन की कार्यवाही तीसरी बार आधे घंटे के लिए स्थगित 

– रात करीब साढ़े 3 बजे एमसीडी हाउस की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई.

– सदन की कार्यवाही 1 घंटे के लिए फिर स्थगित.

– भाजपा पार्षदों एक बार फिर से वेल में पहुंचे और हंगामा किया. स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव न‌ए सिरे से करने की मांग की.

– भाजपा पार्षदों ने मेयर से शिकायत की कि वो 15 मिनट का कहकर देर से सदन की शुरु करती हैं. इसकी कोई समय सीमा तय है या नहीं? मेयर ने कहा कि चुनाव कराएं.

दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

-सदन की कार्यवाही फिर शुरू. एक बार फिर से हंगामा शुरू हुआ. BJP और AAP पार्षद सदन में मौजूद.

-सदन की कार्यवाही 1 घंटे बाद भी शुरू नहीं हुई.

– आप नेता और सांसद संजय सिंह बोले- बीजेपी गुंडों और लफंगों की पार्टी है. उन्होंने आरोप लगाया कि महिला मेयर पर बीजेपी पार्षदों ने हमला किया है. आज गुंडागर्दी की पराकाष्ठा हो गई है. चुनाव होने तक हम नहीं जाएंगे. बीजेपी तानाशाही और गुंडागर्दी न करे.

– बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी बेशर्मी से गुप्त मतदान के नियमों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन करके गुप्त रणनीति के माध्यम से स्थायी समिति के चुनाव कराना चाहती है. नियमों की अवमानना करते हुए आप के मेयर ने मतदान प्रक्रिया के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग की अनुमति तक दे दी.

– कार्यवाही स्थगित होने के बाद बीजेपी पार्षदों ने की बैठक.

इस बवाल पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि इस प्रकार का व्यवहार स्वीकार नहीं किया जा सकता, ये हैरान करने वाला है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

बीजेपी गुंडा पार्टी है- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि जब तक स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य का चुनाव संपन्न नहीं होगा, AAP डटी रहेगी. उन्होंने कहा कि भाजपाइयों ने 15 सालों ने जो दिल्ली को कूड़ाघर बना रखा था अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की दो करोड़ लोगों ने झाड़ू फेर दिया. लेकिन ये जनादेश को नहीं मानते. हम सुप्रीम कोर्ट गए कोर्ट ने कहा कि तीनों चुनाव अलग अलग होंगे, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेयर चुनाव करवा रही हैं, लेकिन ये हमलावर हो रहे हैं, ऐसा कभी किसी ने नहीं देखती, ये गुंडा पार्टी है, एक महिला कैसे मेयर बन गई ये उनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है.

भाई के ऊपर FIR दर्ज होने पर बोले बागेश्वर धाम आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री – ‘जो जैसा करेगा वो वैसा भरेगा’,

दिल्ली एमसीडी में एक और चुनाव फंसा

दरअसल, सदन में 5/5 पार्षदों को बुलाकर वोटिंग कराई जा रही थी. जैसे ही वोटिंग के लिए 5 पार्षदों को बुलाया गया, सदन में हंगामा हो गया और जिन 5 पार्षदों को वोटिंग के लिए बैलेट दिए गए थे, वो पार्षद बैलेट पेपर वापस ही नहीं किए. मेयर काफी देर से बैलेट पेपर वापस मांग रही हैं, लेकिन नाम लिए जाने के बावजूद पार्षद बैलेट पेपर वापस ही नहीं कर रहे हैं. इसी वजह से भाजपा पार्षदों की मांग मान लेने के बावजूद स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव फंस गया है. 250 में से अभी तक केवल 47 पर्षदों ने ही वोट डाला है.

बीजेपी ने तो इस मामले में धांधली तक का आरोप लगा दिया है. दावा किया गया है मोबाइल फोन ले जाकर वोटिंग करवाई गई है. इस मामले में निगम कमिश्नर और निगम सचिव को शिकायत दे दी गई है. बीजेपी की तरफ से आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया जा रहा है, जोर देकर कहा जा रहा है कि जान पूछकर चुनाव करवाने में देरी की जा रही है. बड़ी बात ये है कि मेयर कई मौकों पर पार्षदों से अपील कर चुकी हैं कि बैलेट वापस किया जाए, लेकिन अभी तक किसी ने भी जवाब नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

कौन हैं शैली ओबेरॉय?

जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को ही दिल्ली को अपना नया मेयर मिला है. आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय ने जीत दर्ज की है. दिल्ली नगर के पटेल नगर के वार्ड नंबर 86 से पार्षद शैली ओबेरॉय आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर चुनी गई हैं. शैली ने यहां 150 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. इसी के साथ एमसीडी पर पिछले 15 सालों से काबिज बीजेपी को आम आदमी पार्टी को बेदखल कर दिया है. शैली ओबेरॉय  2013 में एक कार्यकर्ता के रूप में आप में शामिल हुईं और 2020 तक पार्टी की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रहीं. पहली बार पार्षद के रूप में उन्होंने पश्चिमी दिल्ली में भाजपा के गढ़ में जीत दर्ज की.

मेयर बनने के बाद डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि मैं इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी. मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा बनाए रखेंगे और इसके सुचारू संचालन में सहयोग करेंगे.

कैंची धाम नीम करोली बाबा मंदिर का होगा कायापलट, नया प्लान हुआ जारी, बदल जायगी तस्वीर

You missed