खबर शेयर करें -

दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर जबरदस्त बवाल चल रहा है. उस बवाल के बीच कल सारी क्लास भी जामिया में सस्पेंड कर दी गई हैं. ऐसी अटकलें हैं कि कि विवाद की वजह से कॉलेज प्रशासन ने ये फैसला लिया है.

दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर जबरदस्त बवाल चल रहा है. उस बवाल के बीच कल सारी क्लास भी जामिया में सस्पेंड कर दी गई हैं. ऐसी अटकलें हैं कि कि विवाद की वजह से कॉलेज प्रशासन ने ये फैसला लिया है. लेकिन यूनिवर्सिटी ने एक जारी बयान इन तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है. जोर देकर कहा गया है कि क्लास सस्पेंड करने का कारण बीबीसी डॉक्यूमेंट्री नहीं है.

जारी बयान में यूनिवर्सिटी ने कहा कि ये यहां स्पष्ट किया जाता है कि क्लास सस्पेंड करने का प्रदर्शन से कोई लेना देना नहीं है. वीसी ने सभी के सामने इस बारे में ऐलान किया था. कहा गया था कि टीचर्स गणतंत्र दिवस की तैयारियों की वजह से पिछले तीन दिनों से काफी बिजी थीं, ऐसे में उनकी मांग मानते हुए उन्हें बच्चों को पढ़ाने से रेस्ट दिया गया था. यूनिवर्सिटी तो कल भी सामान्य तरीके से चलने वाली है. अब ये बयान इसलिए जारी किया गया है कि क्योंकि ऐसा कहा जा रहा था कि वर्तमान प्रदर्शन की वजह से यूनिवर्सिटी में भी क्लास भी कंडक्ट नहीं हो पा रही हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की तरह जामिया में भी आइसा बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाना चाहता था. पूरी तैयारी भी कर ली गई थी. लेकिन क्योंकि प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी, ऐसे में छात्र और पुलिस की झड़प हुई और जमकर बवाल काटा गया. इस समय जामिया के अलावा देश की कुछ दूसरे यूनिवर्सिटियों में भी तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है. हैदराबाद की यूनिवर्सिटी में तो बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के विरोध में द कश्मीर फाइल्स फिल्म दिखा दी गई है.

आज जेएनयू और जामिया के छात्र साथ में विरोध प्रदर्शन भी करने जा रहे हैं. जोर देकर कहा गया है कि पुलिस की क्रूरता को सहन नहीं किया जाएगा, उनकी आवाज को नहीं दबाया जाएगा. स्टूडेंट यूनियन ने सवाल उठाया है कि आखिर क्यों पीएम मोदी आलोचना से डर रहे हैं?

You missed