खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। युवक ने युवती की फोटो और वीडियो फेसबुक पर वायरल कर दी। इससे दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।

पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर वार्ड 13 की निवर्तमान पार्षद और उनके बेटे सहित 12 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। राजपुरा वार्ड 13 निवासी महिला ने बताया कि उन्हीं के पड़ोस में उनके बेटी और दामाद रहते हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

उनके दामाद की छोटी बहन की मार्च में शादी होनी है। आरोप है कि क्षेत्र के रहने वाले विजय ने युवती के फोटो और वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिए। जब दामाद ने इसका विरोध किया तो विजय और उसके साथी राजपुरा पड़ाव निवासी निक्की, विक्की, विवेक, सुभाष, बबलू, सोनू घर में घुसे और उनकी गर्भवती बेटी और उसके पति से मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

शोर सुनकर जब वह बचाने पहुंचीं तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। मारपीट की सूचना निर्वतमान पार्षद मुन्नी कश्यप को दी तो वह अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

वहीं दूसरी तरफ राजपुरा पड़ाव निवासी सुभाष का आरोप है कि निर्वतमान पार्षद मुन्नी कश्यप उनका बेटा ध्रुव कश्यप अपने साथी राजन, अमन और बबली के साथ उनके घर पहुंचे और उनके बेटे विशाल को घर से निकालकर पुलिस के सामने बुरी तरह पीटा। पुलिस ने निर्वतमान पार्षद मुन्नी सहित दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि जांच एएसआई दिगंबर दत्त को सौंपी गई है।