खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। युवक ने युवती की फोटो और वीडियो फेसबुक पर वायरल कर दी। इससे दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।

पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर वार्ड 13 की निवर्तमान पार्षद और उनके बेटे सहित 12 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। राजपुरा वार्ड 13 निवासी महिला ने बताया कि उन्हीं के पड़ोस में उनके बेटी और दामाद रहते हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड शासन का प्रशासनिक फेरबदल, IAS-IFS-PCS व सचिवालय सेवा के कई अधिकारी स्थानांतरित

उनके दामाद की छोटी बहन की मार्च में शादी होनी है। आरोप है कि क्षेत्र के रहने वाले विजय ने युवती के फोटो और वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिए। जब दामाद ने इसका विरोध किया तो विजय और उसके साथी राजपुरा पड़ाव निवासी निक्की, विक्की, विवेक, सुभाष, बबलू, सोनू घर में घुसे और उनकी गर्भवती बेटी और उसके पति से मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें -  🦠 रहस्यमयी बुखार से दहशत: उत्तराखंड में 15 दिन में 10 लोगों की मौत, अल्मोड़ा और हरिद्वार में बढ़ा खतरा

शोर सुनकर जब वह बचाने पहुंचीं तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। मारपीट की सूचना निर्वतमान पार्षद मुन्नी कश्यप को दी तो वह अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

वहीं दूसरी तरफ राजपुरा पड़ाव निवासी सुभाष का आरोप है कि निर्वतमान पार्षद मुन्नी कश्यप उनका बेटा ध्रुव कश्यप अपने साथी राजन, अमन और बबली के साथ उनके घर पहुंचे और उनके बेटे विशाल को घर से निकालकर पुलिस के सामने बुरी तरह पीटा। पुलिस ने निर्वतमान पार्षद मुन्नी सहित दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

यह भी पढ़ें -  🚍💬 “पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से दौड़ें रोडवेज बसें!” — सांसद अजय भट्ट की मुख्यमंत्री को चिट्ठी, जनता की आवाज़ को दिया स्वर 🏞️🚌

कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि जांच एएसआई दिगंबर दत्त को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad