खबर शेयर करें -

भीमताल रोड स्थित नगारी गांव से जुड़ी इस सनसनीखेज घटना को न्यूज पोर्टल के लिए इस तरह प्रकाशित किया जा सकता है।


भीमताल रोड पर खौफनाक वारदात: बेटे ने डंडे से पिता की पीट-पीटकर की हत्या

भीमताल रोड स्थित नगारी गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पिता की हत्या का सनसनीखेज आरोप उसके ही बेटे पर लगा है। जानकारी के मुताबिक, नगारी गांव निवासी 32 वर्षीय सचिन सदाशंकर ने कथित रूप से अपने 75 वर्षीय पिता राजकुमार सदाशंकर को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें -  🎉 शिक्षक दिवस पर बड़ी खुशखबरी! 📢 उत्तराखंड में जल्द होंगी 2100 बेसिक शिक्षकों की भर्ती 👩‍🏫👨‍🏫

घटना की जानकारी मिलते ही भवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घर का मुआयना किया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि घर में सिर्फ पिता और पुत्र रहते थे। प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है और बेटे पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: यहां 19 दुकानों पर छापेमारी, जानिए

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहन जांच जारी है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।