खबर शेयर करें -

रुड़की/झबरेड़ा। उत्तराखंड के रुड़की क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के साबतवाली गेट के पास तेज रफ्तार डीसीएम और बुलेट की सीधी टक्कर में नवविवाहित युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। हादसे के बाद आरोपी डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया।

एक महीने पहले हुई थी शादी, खुशियों पर टूटा कहर

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान जयकिशन (उम्र 29 वर्ष) निवासी रुड़की क्षेत्र के रूप में हुई है। 11 जुलाई को ही उसकी शादी हुई थी। लेकिन शादी के महज़ एक महीने बाद ही यह दर्दनाक हादसा हो गया और खुशियों का संसार मातम में बदल गया।

यह भी पढ़ें -  🚨 “नाथूनगर की नहर टूटी – प्यासे खेत, परेशान किसान! ⏳ अगर पानी नहीं मिला तो होगा बड़ा आंदोलन”

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जयकिशन अपनी पत्नी के साथ बुलेट से झबरेड़ा की ओर आ रहे थे। जैसे ही वे साबतवाली गेट के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार छोटे डीसीएम ने सीधे उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -  🗳️ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव विवाद : निरस्त मत टेंपरिंग का आरोप निकला गलत ❌

राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। झबरेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस से दोनों को सिविल अस्पताल रुड़की ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जयकिशन को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी पत्नी को नाजुक हालत में करौंदी आरोग्यम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

परिवार में मातम, रिश्तेदारों की भीड़

हादसे की खबर लगते ही परिवार और रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। सबके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। महज़ एक महीने पहले बजाई गई शादी की शहनाई आज शोकसभा में बदल गई।

यह भी पढ़ें -  पौड़ी में युवक ने गोली मारकर दी जान, मरने से पहले वीडियो में भाजपा नेता पर लगाए आरोप — पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने कसी तलाश, जल्द होगा बड़ा खुलासा

झबरेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी डीसीएम चालक वाहन समेत फरार हो गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चालक की तलाश में पुलिस ने कई टीमें लगा दी हैं। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी डंपर/डीसीएम चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad