उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला फौजी हनीट्रैप का शिकार हो गया. फौजी इस समय यूपी के मेरठ में तैनात है. फौजी मेरठ एसएसपी के पास मदद की गुहार लेकर पहुंचा था. फौजी का आरोप है कि युवती ने उसे अपने जाल में फंसाकर करीब 50 लाख रुपए प्रॉपर्टी और नकदी हड़प ली है. इसके बाद भी युवती फौजी को ब्लैकमेल कर रही है.
दरअसल, ये पूरा मामला शुरू होता है फौजी की शादी को लेकर. फौजी ने मेरठ पुलिस को जो शिकायत दी है, उसके मुताबिक उसने अपने पिता के कहने पर मैरिज ब्यूरो से जुड़ी एक वेबसाइट पर अपनी शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. वेबसाइट पर ही फौजी को एक युवती मिली, जिसने खुद को देहरादून की ही रहने वाली बताया.
ऐसे जाल में फंसा फौजी: फौजी के मुताबिक धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी और बात दोस्ती तक पहुंच गई. दोनों एक-दूसरे से फोन पर बात भी करने लगे. दोनों वीडियो कॉल पर भी एक-दूसरे से संपर्क में रहने लगे. वीडियो कॉल पर उसकी कुछ न्यूड फोटो खींची गई. आरोप है कि तभी से युवती फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रही है.
फौजी की आपबीती: पीड़ित फौजी का आरोप है कि युवती ऐसा करके उससे करीब 20 लाख रुपए ले चुकी है. इतना ही नहीं पीड़ित के देहरादून में दो प्लॉट थे, जिन्हें भी उसने डर के मारे आरोपियों के नाम कर दिया. फौजी का कहना है कि वो अपनी इज्जत बचाने की खातिर बार-बार उनके चंगुल में फंसता गया और ठगी का शिकार होता रहा.
फौजी ने युवती से शादी की: इतना ही नहीं फौजी ने अपनी जान बचाने की खातिर उस युवती से शादी भी कर ली थी, लेकिन इसके बाद भी वो युवती फौजी का शोषण करती रही. फौजी का कहना है कि अब उसे झूठे केस में फंसाकर उसकी नौकरी छुड़वाने और समाज में बदनाम करने की धमकी दी जा रही है.
वहीं इस मामले में मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि सीओ दौराला को मामले की जांच करने और कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. वहीं एसपी क्राइम अनित कुमार को भी आरोपियों की जांच पड़ताल करने का कहा गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.