खबर शेयर करें -

खटीमा : नानी के निधन पर मायके आई महिला के दो वर्षीय पुत्र की जलभराव वाले रास्ते पर डूब कर मौत हो गई। घटना पर परिजनों में कोहराम मच गया। इधर पानी में बच्चे के डूबने की सूचना पर उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने एसडीएम से रास्ते को बनवाने की मांग भी की।

बंगाली कालोनी में अपनी नानी के निधन पर पीलीभीत निवासी नीतू, पत्नी गणेश विश्वास अपने तीन बच्चों को लेकर बंगाली कालोनी आई हुई है। वह तीनों बच्चों के साथ जिस रास्ते से होकर जा रही थी उसमें भीषण जलभराव हुआ था और बड़ा गड्ढा था तभी उसका दो वर्षीय पुत्र कपिल उसकी गोदी से फिसल कर गड्ढे में जा गिरा, नीतू ने बहुत प्रयास किया पर उसे सफलता नहीं मिल पाई, जैसे तैसे लोगों की मदद से उसने अपने बच्चे को गड्डे से बाहर निकाला और उसे नागरिक अस्पताल लाया गया लेकिन चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पहले से ही नानी निधन से शोक में डूबे परिवार में बच्चे की मौत से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना की सूचना पर एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट, तहसीलदार हिमांशु जोशी, थानाध्यक्ष झनकईया ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली और परिवार को ढांढस बंधाया। ग्रामीणों ने बंगाली कालोनी के पिछले हिस्से में रहने वाले परिवारों को जलभराव से गुजरना पड़ता है। जलभराव होने की स्थिति में ग्रामीणों को नाव का सहारा लेना पड़ता है। उन्होंने एसडीएम से रास्ता बनवाने की मांग की।

You missed