खबर शेयर करें -

देहरादून। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति पर लिया यह फैसला, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दिए निर्देश ,स्थायी शिक्षक की तैनाती के लिए स्कूलों में अधिक पद रिक्त न होने पर ही अतिथि शिक्षकों को हटाया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस बाबत गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के अपर निदेशकों को निर्देश दिए। होली से पूर्व एक बार शिक्षा मंत्री अतिथि शिक्षकों के संबंध में बैठक भी करेंगे।

यह भी पढ़ें -  मदरसा बोर्ड भंग करने की सिफारिश, उत्तराखंड में बढ़ी हलचल, बाल आयोग अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार और माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट के नेतृत्व में अतिथि शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा में सोमवार को शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री को बताया कि प्रदेश में वर्ष 2015-16 से अतिथि शिक्षक व्यवस्था लागू है।

रामनगर निवासी युवती से चार लोगो ने किया सामूहिक दुष्कर्म, दुष्कर्म करने वाला उसी का दोस्त 
राज्य के दूरदराज और दुर्गम के स्कूलों में अतिथि शिक्षक कई साल से सेवाएं दे रहे हैं लेकिन उनका भविष्य आज भी सुरक्षित नहीं है । स्थायी शिक्षक की नियुक्ति के साथ ही उन्हें हटा दिया जाता है। हालांकि अतिथि शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में समायोजन करने के निर्देश हैं, लेकिन उनका भी लाभ नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि अतिथि एलटी और प्रवक्ता कैडर की पूरी पात्रता रखते हैं। उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए ठोस व्यवस्था की जाए। इसके तहत अतिथि शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति दी जाए। शिक्षा मंत्री ने
नियमानुसार उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-मुंबई जाने वालों के लिए गुड न्यूज, लालकुंआ से इस दिन शुरू होगी एक और ट्रेन

हल्द्वानी में आयोजित रैली में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी – बोले नकल विरोधी कानून लाना था बड़ा कदम,

You missed